Advertisment

Dealing with Boss : जानिए बॉस से डील करने के 4 तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

बॉस से डील करने के 4 तरीके


1. पहले पता लगाइए

Advertisment

कुछ भी निर्णय लेने से पहले पता लगाए कि क्या वह सच में बुरे बॉस है कि नहीं। कई बार हमें गलतफहमी भी हो जाती है, इसीलिए इस बारे में जानना जरूरी है। कुछ दिन तक उन्हें नोटिस करें कि क्या वह आपके साथ जानबूझकर बुरा बर्ताव करते है या आपको ज्यादा काम देते हैैं। अगर सच में ऐसा है तब कोई निर्णय लीजिए।

2. बॉस का मोटिवेशन पता लगाइए

Advertisment

पहले समझे कि आपके बॉस ऐसा क्यों करते है। उनके लिए सबसे ज्यादा जरूरी क्या है। वह किस चीजों को ज्यादा पसंद करते है। ऐसा हो सकता है कि उनकी अब से ज्यादा अपेक्षाएं हो, इसीलिए वह आपको ज्यादा काम देते हो। यह भी हो सकता है कि वह आप चाहते हैं कि दूसरे एंप्लॉय की तरह बेहतर बने।

3. अपने काम पर प्रभाव ना पड़ने दें

Advertisment

आपके बॉस आपसे कितना भी बुरा बर्ताव करते हो इसका प्रभाव अपने काम पर ना पड़ने दे। अगर आपको जॉब से मजा आता है तो उस जॉब को जारी रखें। इसके अलावा अपने बॉस को खुश करने के लिए अपने ऊपर ज्यादा प्रेशर ना लें। आप जितना काम करते हैं उतना ही अच्छे से करें।
Advertisment

4. गलतियां कम करें


आप इतने दिन से उस ऑफिस में काम कर रहे होंगे तो लाजमी है कि अपने बॉस को समझ चुके होंगे। इसीलिए अगर आपको पता है कि इस काम से आपके बॉस नाराज होंगे तो वह काम ना करें। या कोई भी काम करते हुए उसमें गलती ना करें। अपने बॉस से आगे रहे, उनके बोलने से पहले ही आप वह सब कुछ कर दे।
सोसाइटी
Advertisment