Advertisment

कितने पहले खुद की शादी की तैयारी शुरू करें?

author-image
Swati Bundela
New Update
शादी सबकी जिंदगी का एक खूबसूरत हिस्सा है। सब चाहते कि उनकी शादी की तैयारी परफेक्ट हो। शादी की प्लानिंग और उसकी तैयारी करने में बहुत ही वक्त लगता है इसीलिए शादी के वक्त उससे पहले ही इसकी प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए। इसीलिए शॉपिंग, स्किन केयर 1 महीने पहले से ही करके रख ले ताकि आपको कुछ समय मिले और सब कामों के लिए। आइए देखते हैं कि
Advertisment
शादी की तैयारी कब शुरू करें और कैसे करें।

1. पार्लर और मेकअप

Advertisment


फंक्शन और शादी में तैयार होने के लिए पार्लर में 1 महीने पहले ही सब बुकिंग करके रख लें। इसके अलावा 1 महीने पहले ही पार्लर में फेशियल करवाना शुरू कर दें।

2. शॉपिंग

Advertisment


2 महीने पहले से ही शॉपिंग करना शुरू कर दें, क्योंकि शॉपिंग में ही सबसे ज्यादा समय लगता है। जो-जो खरीदना है पहले उसकी लिस्ट बना लें ताकि बाद में याद रहे। यदि आप भूल भी जाते हैं तो आपके पास समय रहेगा कि आप फिर से शॉपिंग कर सके। डीलर डीलर को भी प्यार नहीं कपड़े खरीद कर सिलने के लिए दे दे।

3. फंक्शन

Advertisment


यह सब का भी पहले से ही तैयारी करके रख ले। जैसे कि डांस कि तैयारी कर ले कि कौन सा डांस करना है। गाने का लिस्ट बनाकर रख ले। थीम थीम भी पहले डिसाइड कर लिया और उसकी सबसे कपड़े भी जैसे कि हल्दी में पीला पहनना है, संगीत में जिस रंग का कपड़ा पहनना हो।

4. लेन देन का सामान

Advertisment


शादी में लेन देन की परंपरा है। क्या लेन देन करना है वह सब की लिस्ट बनाकर पहले ही उसे खरीद ले ताकि बाद में भूल ना जाए। इससे आपको बाद में गिफ्ट को पैक करने का समय भी मिलेगा।

5. एंजॉयमेंट



हम अपने यह सब काम या शादी की तैयारी में इतने व्यस्त हो जाते हैं की शादी का मजा अच्छे से नहीं ले पाते हैं। इसीलिए जरूरी है कि सब काम पहले कर ले ताकि बाद में हम अच्छे से अपनी शादी इंजॉय कर पाए।
सोसाइटी शादी रिलेशनशिप
Advertisment