Advertisment

Chemical Free Glow: घर पर बिना केमिकल के फेशियल जैसा ग्लो कैसे करें?

author-image
Monika Pundir
New Update

स्वास्थ के क्षेत्र मे आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से होने वाले फायदे का कोई अभी तक कोई तोड़ नहीं है इसलिए आज हम बात करते है ऐसी ही कुछ आयुर्वेदिक जड़ी- बूटियों की जो न सिर्फ हमारी त्वचा की रंगत को साफ और चमक को बढ़ने मे सहायता करती हैं बल्कि इन जड़ी बूटियों का बाकी दवाइयों और क्रीम्स की तरह हमारी त्वचा पर कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता। 

Advertisment

आज के इस लेख मे हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे मे बताएंगे और इन नुस्खों के लिए इस्तेमाल होने वाले आइटम्स आपको आपके घर पर ही आसानी से मिल जाएंग। 

आज हम इन नुस्खों के बारे मे विस्तार से बताएंगे -

1. फेस क्लींजिंग

Advertisment

इसके लिए आपको लेना है कच्चा दूध( 1 चम्मच ) और पिसा हुआ चन्दन ( 1 चम्मच ) और इसका बना ले मिश्रण।  आप चाहे तो केवल कच्चा दूध भी ले सकते है।  थोड़ी सी रुई ले और रुई को इस मिश्रण मे अच्छे से भिगो कर इससे अपने चेहरे को साफ करे। 

कच्चा दूध हमारी स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है क्युकि इसमें होता है लैक्टिक एसिड ।  इसकी माइल्ड ब्लीचिंग प्रॉपर्टी आपके चेहरे के रंग को ब्राइट करने मे मदद करती है। इसमें सैचुरेटेड फैट ,प्रोटीन , कैल्शियम, और विटामिन सी की काफी अच्छी मात्रा मे पाया जाता है। चन्दन  पाउडर मे होती है बहुत सारी एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टी, जो आपकी स्किन को पिंपल और एक्ने से बचती है और यह आपकी स्किन की पिगमेंटेशन और डार्कनेस को भी कम करने मे सहायता करता है।  

इसके बाद एक साफ़ रुई का टुकड़ा ले और उससे चेहरे को अच्छे से साफ कर ले या फिर आप सादा पानी से भी अपने चेहरे को धुल सकते हैं। 

Advertisment

2. स्टीमिंग

भाप लेने की बहुत सारे फायदे हैं। चेहरे पर 2 से 3 मिनट तक भाप लेने से आपका सर्कुलेशन अच्छा होता है और आपके चेहरे के पोर्स खुल जाते हैं जिसकी वजह से आपके चेहरे की डेड सेल्स आसानी से रिमूव हो जाती है। 

3. स्क्रबिंग

Advertisment

स्क्रबिंग के लिए आपको लेना है , ब्राउन कॉफ़ी (1 चम्मच), गोला का तेल (1 चम्मच), और शहद (1 चम्मच)।  इन तीनो चीज़ों को मिला कर पेस्ट बना ले और फिर हलके हाथों से इससे अपने चेहरे की स्क्रबिंग करें। कॉफ़ी मे होता है कैफीन जो कि आपके ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ने मे मदद करता है इसके अलावा कॉफ़ी मे एंटी ऑक्सीडेंट्स भी होते है जो आपकी स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाता है जिसकी वजह से आपकी स्किन जवां दिखेगी।  

कोकोनट आयल आपकी स्किन को मुलायम रखता है। शहद मदद करता है आपकी स्किन को ब्राइट करने मे। स्क्रब करने के बाद अपने चेहरे को सादा पानी से धोकर पोंछ ले। 

4. फेस पैक

Advertisment

फेस पैक के लिए लेना है आपको, बेसन ( 1 चम्मच ), हल्दी (१ छोटी चम्मच ), दही (१ चम्मच )।  इन सभी को एक साथ मिला कर पेस्ट बना लें और फिर 15 से 20 मिनट के लिए  इसे चेहरे पर लगा कर रखे और फिर चेहरे को सादा पानी से धो लें। 

5. आइसिंग

अपने चेहरे को बर्फ लेकर सर्कुलर मोशन मे अच्छे से मसाज करना है। 

6. मॉश्चराइजिंग 

अपने चेहरे पर एलो वेरा जेल लगाए और जिनको एलोवेरा से एलर्जी हो वो अपने मॉश्चराइजिंग लोशन का भी इस्तेमाल कर सकते है।

फेस पैक
Advertisment