Advertisment

वैक्सीन से पहले घबराहट होने पर क्या करें ?

author-image
Swati Bundela
New Update
कोरोनावायरस के कारण पहले लोग एंजायटी महसूस कर रहें थे। लेकिन अब वैक्सीन के कारण भी लोग एंजायटी महसूस कर रहें हैं। दरअसल कई लोगों ने वैक्सिंग को लेकर मन में धारणाएं बना ली हैं की वैक्सीन के कारण नुकसान हो सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है, वैक्सीन लगाने के बाद बहुत ही आम लक्षण देखने को मिल रहें हैं। जैसे कि बुखार, थकान महसूस होना, सर दर्द होना, जिसे दवाई लेकर भी ठीक किया जा सकता है। वही वैक्सिंग से पहले घबराहट होने पर यह तरीके अपनाएं।

Advertisment

1. साइड इफेक्ट के बारे में रिसर्च करें



अगर आपको वैक्सीन लने से डर लग रहा है तो उसके साइड इफेक्ट्स केे बारेे में सारी जानकारी लें। आप इंटरनेट के मदद से भी जानकारी लें सकते हैं।
Advertisment


2. डॉक्टर से बात करें



हालांकि
Advertisment
वैक्सीन लेने से कोई नुकसान नहीं है। लेकिन तब भी आपको लग रहा है तो इस बारे में डॉक्टर से बात कर लें। आपके मन में जितने भी सवाल हो वैक्सीन को लेकर उनसे सब कुछ लें।

3. अपने एंजाइटी का सामना करें

Advertisment


इस बात को समझें कि कोरोनावायरस से बचने का वैक्सीन एकमात्र उपाय है। आपके और आपके परिवार को सुरक्षित करने के लिए वैक्सीन लगवाएं। डर लगने पर अपने परिवार के बारे में या अपने बारे में सोचें।

4. ओवर्थिंक (overthink) ना करें

Advertisment


कई लोग वैक्सिंग को लेकर मन में धारणाएं बना रहें हैं। लेकिन ऐसा ना करें, इस बारे में ज्यादा ना सोचे। ‌अगर आपको लगता है कि से कुछ नुकसान हो सकता है तू इंटरनेट से जानकारी लें या जान पहचान के डॉक्टर से इस बारे में पूछ लें।

5. अकेले ना जाएं



डर को दूर भगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि परिवार के साथ जाएं या किसी अपने को साथ में लेकर जाएं। अगर आप किसी अपने को पहने वैक्सीन लगा कर देख लेंगे। तो हो सकता है कि आप डर दूर हो जाएं
सेहत
Advertisment