Advertisment

Work Pressure : जानिए काम के प्रेशर को हैंडल करने के 4 तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment


वर्क प्रेशर को हैंडल करने के 4 तरीके



1. जरूरी चीजों को बांटे

Advertisment

अगर आपके पास ज्यादा काम आ जाता है। तो उसके बारे में सोचने से अच्छा है कि काम को बांट लें। जैसे कि अगर आपको लगता है कि यह काम पहले होना चाहिए तो आप उस काम को पहले करें। और लगता है कि दूसरा काम बाद में होना चाहिए तो उसे अपनी प्राथमिकता के आधार पर बांट लें। ऐसा करने से आपके लिए आसान हो जाएगा काम को करना और आप पर कोई तनाव भी नहीं रहेगा।


2. अपने रूटीन को फॉलो करें

Advertisment

अक्सर जब हमारे ऊपर प्रेशर रहता है तो हम ज्यादा आलसी हो जाते हैं और अनहेल्थी फ़ूड खा लेते हैं। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए जब हमारे ऊपर प्रेशर हो तब हमें अपना और ध्यान रखना चाहिए, समय से सो जाना चाहिए। ऐसा करने से आपको काम करने के लिए और ऊर्जा मिलती है।


3. मेडिटेशन करें

Advertisment

मेडिटेशन हर समस्या का इलाज है। वर्क प्रेशर का हमारे दिमाग पर इतना प्रभाव पड़ता है कि हमें एंजाइटी हो जाती है या हम बहुत ज्यादा स्ट्रेस ले लेते हैं। इसीलिए अपने वर्क प्रेशर को कम करने के लिए रोजाना आधे घंटे मेडिटेशन करें।
Advertisment


4. मनपसंद चीज करें


हम कभी कबार इतने प्रेशर में होते हैं कि अपनी मनपसंद चीज करना भूल जाते हैं। लेकिन जब भी आप पर प्रेशर हो तो अब अपनी मनपसंद चीज करें, बाहर घूमने जाएं और दोस्तों से मिले। ऐसा करने से आपका मन शांत होगा और अंदर में बहुत खुशी महसूस होगी।
सेहत
Advertisment