Advertisment

Tips To Hide Dark Circles: कंसीलर, पाउडर और कंपैक्ट इस तरह करें इस्तेमाल

author-image
Swati Bundela
New Update
Dark circles

चेहरे पर डार्क सर्कल्स बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। यह एक तो चेहरे की असली रौनक को छुपा लेते हैं दूसरा ज्यादा डार्क सर्कल होने से कहीं ना कहीं हमारे कॉन्फिडेंस मैं भी कमी आती है। अगर आप कामकाजी महिला हैं तो यह स्वाभाविक है कि आपके पास समय नहीं होता है और ज्यादा स्क्रीन का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर डार्क सर्कल्स आ जाते हैं। इसलिए अगर आपको किसी पार्टी में या किसी समारोह में जाना है तो आपको मेकअप का इस्तेमाल अच्छे से करना आना चाहिए जिससे आप अपने डार्क सर्कल्स को छुपा सके।

Advertisment

हालांकि डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय अपना सकते हैं लेकिन उनको असर करने में समय लगता है। इसलिए हम आपको आज कुछ मेकअप के ऐसे टिप्स बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने डार्क सर्कल को छुपा सकते हैं।

1. कंसीलर

डार्क सर्कल को छुपाने के लिए सबसे पहले आप कंसीलर का इस्तेमाल करें। अपनी स्किन टोन के हिसाब से आप कंसीलर का चुनाव करें। कंसीलर चेहरे पर दाग-धब्बे या पिगमेंटेशन को छुपाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अपनी आंखों के नीचे इसको लगाने के बाद अच्छे से टेप करके इसे बलेंड कर ले।

Advertisment

2. फाउंडेशन

कंसीलर के बाद आपको फाउंडेशन लगाना है। फाउंडेशन का चुनाव भी आपको अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही करना है। फाउंडेशन लगाने के लिए आप अपने मेकअप स्पॉन्ज का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि अच्छे से फाउंडेशन को बलेंड करने के लिए आप मेकअप स्पॉन्ज को पानी में गीला करके अच्छे से निचोड़ लें।

3. कंपैक्ट पाउडर

Advertisment

कंसीलर और फाउंडेशन का इस्तेमाल करने के बाद आपको अपने डार्क सर्कल को छुपाने के लिए कंपैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करना है। इसके लिए आप कंपैक्ट पाउडर की पतली सी एक लेयर अपने ब्रश के इस्तेमाल से फाउंडेशन के ऊपर लगाए और अच्छे से ब्लेंड कर लें।

4. मसकारे का इस्तेमाल ना करें

कंसीलर, फाउंडेशन और कंपैक्ट पाउडर आपके डार्क सर्कल को छिपाने में मदद करेंगे लेकिन आप यह भी जाने की डाक सर्कल को छुपाने के लिए अगर जरूरी नहीं है तो मसकारे का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि मस्कारा लगाने से चेहरे पर डार्क सर्कल्स ज्यादा उभर कर नजर आते हैं।

Advertisment

5. आई मेकअप रखें कलरफुल

ध्यान दें कि अगर आपको डार्क सर्कल की दिक्कत ज्यादा है तो आप अपना आई मेकअप थोड़ा कलरफुल रखें। क्योंकि अगर आप अपना आई मेकअप स्मोकी करवाती है इसकी वजह से भी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स उभर कर नजर आते हैं।

dark circles
Advertisment