Weekend को कैसे बनाए खास? जाने 5 जुगाड़

जब हफ्ते में छुट्टी मिलती है तो पता ही नहीं चलता कि ये कितनी तेजी से बीता । ऐसे में अगर वीकेंड खास बन जाए तो सप्ताह भर की थकान कम कर हम खुद को रिचार्ज कर सकते है।

author-image
Simran Kumari
New Update
hobby freepik

How to make the weekend special? Know these 5 Jugaad: जो लोग अक्सर अपने कामों में व्यस्त रहते है वीकेंड उनके लिए इस व्यस्त दिनचर्या से निकलने का दिन होता है। हफ्ते भर की थकान और भागदौड़ को इस दिन कम करने का मौका मिलता है फिर भी कुछ लोगों की यही शिकायत रहती है कि वीकेंड का गायब होता है पता ही नहीं चलता है। यूं तो ये दिन हमारे रीचार्ज के लिए होता है और कुछ लोग इस दिन कुछ बचे खुचे जरूरी काम निपटाना पसंद करते है तो कुछ लोग वीकेंड को सो कर बिताना ज्यादा बेहतर समझते है तो कुछ लोग बाहर जाना पसंद करते है। ऐसे में आइए जानते है कैसे आप अपने वीकेंड को और भी खास बना सकते है।

Weekend को कैसे बनाए खास? जाने 5 जुगाड़

1.पसंदीदा काम को दे समय

Advertisment

अपने दिनचर्या की व्यस्तता में अगर आपको अपनी हॉबी फॉलो करने का वक्त नहीं मिलता तो वीकेंड इसके लिए बेस्ट है। इस दिन अपने पसंद की एक्टिविटीज को समय दे। आप पेंटिंग, गार्डेनिंग, बुक पढ़ना या पसंदीदा म्यूजिक सुनने जैसी कोई भी एक्टिविटी कर सकते है।

2. मनाए नो मोबाइल डे

हफ्ते में कम से कम वीकेंड पर फोन को आराम दे। इस दिन को आप नो मोबाइल डे के रूप में मना सकते है। जहां एक तरफ आप पूरे हफ्ते अपने फोन पर लैपटॉप में व्यस्त रहते है, इसलिए वीकेंड पर इस समय को परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताकर खर्च करे। इससे आपके रिश्ते मजबूत होंगे और आपका वीकेंड भी यादगार रहेगा।

3.नई चीजें ट्राई करे

हफ्ते का एक दिन नई स्किल्स को सीखने में दे सकते है। आप चाहे तो कोई नई रेसिपी ट्राई करे या कोई नई हॉबी को डेवलप करे। इससे आपका वीकेंड प्रोडक्टिव के साथ मजेदार रहेगा।

4.मूवी नाइट से वीकेंड को बनाए खास

Advertisment

अगर आप वीकेंड को और बेहतर बनाना चाहते है तो घर पर ही आप मूवी नाइट मना सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस एक अच्छी सी मूवी लगाए और एंजॉय करे।

5.नेचर वॉक या साइक्लिंग से होगा वीकेंड बेस्ट

अगर आपको प्रकृति से प्यार है तो वीकेंड को मजेदार बनाने का ये बेहतरीन विकल्प है। रोज के रूटीन में अगर आप प्रकृति से जुड़ने का मौका नहीं मिलता तो वीकेंड पर आप नेचर वॉक या साइक्लिंग के लिए जा सकते है। ये आपके वीकेंड को खास बनाएगा।

Weekend वीकेंड Special