Advertisment

अपने Long Distance Friend के Birthday को कैसे बनाएं Special

जब आपका खास दोस्त आपसे दूर रहता है तो जाहिर सी बात है कि उसके जन्मदिन पर आप दिलो जान से तैयारी नहीं कर पाते हैंI लेकिन दूर रहकर भी आप उन्हें उनके जन्मदिन पर खास महसूस करवा सकते हैंI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
yjhd(BuzzFeed).png

How To Make Your Long Distance Friend's Birthday Special? (image credit- BuzzFeed)

How To Make Your Long Distance Friend's Birthday Special?: जिस मित्र के साथ आपके जीवन के सभी छोटे बड़े लम्हे खास बन जाते हैं, उसी मित्र का आपके पास ना होना अवश्य ही आपको पीड़ा पहुंचाती होगीI खास करके जब उनका जन्मदिन होI जिस एक दिन के लिए आप हर साल तत्पर रहते है कि किस तरह अपने मित्र को सबसे खास महसूस करवाए उनके लिए दुनिया की हर खुशी उनके कदमों पर रख दें जब वही मित्र आपसे मीलों दूर रहते है तो आप चाहते हुए भी कुछ कर नहीं सकतेI लेकिन इसमें निराश होने वाली कोई बात नहीं! लॉन्ग डिस्टेंस में रहने के बावजूद भी आप अपने मित्र को दूर से भी खास महसूस करवा सकते हैंI

Advertisment

अपने लॉन्ग डिस्टेंस फ्रेंड को उनके जन्मदिन पर कुछ इस तरह खास महसूस करवाए

1. उनके लिए वीडियो मैसेज बनाना

अपने जन्मदिन पर आपका दोस्त अपने करीबी जनों को जरूर याद कर रहे होंगेI ऐसे में आप यदि उसके लिए खूबसूरत सा वीडियो मैसेज बना सके जहां पर उसके सभी प्रियजन अपनी दिल की बात कहते हुए उसे जन्मदिन की बधाइयां दे तो मैसेज पाते ही आपके दोस्त के खुशी का ठिकाना ना होगाI

Advertisment

2. उनके लिए तोहफा भेजना

आजकल ऑनलाइन की सुविधा होने से आप जब चाहे एवं जहां चाहे अपने किसी करीबी को तोहफा भेज सकते हैंI बस आपको बहुत सोच समझकर उनके मन मुताबिक उनका पसंदीदा तोहफा चुनना है और उनके पते पर भेज देना हैI इससे आपके दोस्त भी पूरी तरह चौंक जाएंगे l लेकिन तोहफा भेजने से पहले यह जरूर परख ले कि उस ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी की पैकेजिंग और डिलीवरी सेवाएं भरोसेमंद हैI 

3. उन्हें चिट्ठी भेजना

Advertisment

आजकल के टेक्स्ट मैसेज के युग में शायद कितने ही लिखकर अपने मन की भावनाओं को व्यक्त करते है ऐसे में यदि आप अपने साथी को लिखकर चिट्ठी भेजेंगे तो उन्हें बहुत स्पेशल फील होगा और उन भावनाओं को पढ़ने का मजा ही अलग हैI टेक्स्ट के जमाने में चिट्टियां आपको और भी भावुक बना देती है जिसमें लिखा एक-एक अक्षर आपको लिखने वाले के और भी करीब महसूस करवाते हैI 

4. आस-पास के वातावरण को आनंद से भरना

अगर आपका दोस्त किसी पीजी या हॉस्टल में रहता है तो उसके रूममेट के साथ किसी भी तरह से संपर्क करने की कोशिश करें और अपने दोस्त को खुश करने के लिए उनके साथ उनके सरप्राइज बर्थडे की प्लानिंग करें ठीक जैसा आपके दोस्त को पसंद होI दूर रहकर भी आपकी यह छोटी-छोटी कोशिश आपके दोस्त के चेहरे पर मुस्कुराहट अवश्य लाएंगी और आप अपने इरादे में सफल भी होंगेI 

Advertisment

5. पब्लिक प्लेटफॉर्म पर विश करें

ऐसे बहुत से रेडियो या फिर टीवी के कार्यक्रम होते है जहां पर दर्शकों के साथ वार्तालाप किया जाता है और उनके संदेश पढ़े जाते है यदि आपका दोस्त इस तरह के ही किसी शो को पसंद करता हो तो वहां पर उसके लिए शुभकामनाएं भेजे ताकि दूर रहकर भी उन्हें सबसे खास तोहफा मिलेI 

6. वीडियो कॉन्फ्रेंस

Advertisment

आजकल के टेक्नोलॉजी के जमाने में एक यही साधन है जो दूर रहकर भी लोगों को आपस में जुड़े रखते हैI यदि आपका दोस्त जन्मदिन पर आपसे दूर भी हो तो एक वीडियो कॉल के ज़रिए आप उनसे बात कर सकते है और उनका जन्मदिन भी मना सकते हैंI उनके समय मुताबिक उन्हें वीडियो कॉल करें जब वह अपने जन्मदिन का केक काटेंगे ऐसे में दूर से भी आपको महसूस होगा कि आप उनके साथ उनके खुशी में शामिल हुएI

birthday टेक्नोलॉजी टीवी Long Distance Friend
Advertisment