New Update
1. दिल को खुश रखें
कभी गलती से भी ऐसा कोई काम जिस से आपके दोस्त का दिल दुखे। अगर किसी कारण से आपने अपने पार्टनर का दिल दुखाया है तो उस से माफ़ी मांगने में बिलकुल भी देरी न करें इस से रिश्तो में दूरियां पैदा हो सकती हैं। याद रखें कि आपकी गलती से बड़ा आपका रिलेशनशिप है और उसे बचाना ज्यादा जरुरी है।
2. बातों को समय दें
कई बार ऐसा होता है कि हम मज़ाक में अपने पार्टनर की बातों को मज़ाक में दबा देते हैं। हमे ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए ऐसा बार बार करने से हमारी रिलेशनशिप में दरार आ सकती है।
3. उन में इंटरेस्ट दिखाएं
अपने पार्टनर के बर्थडे को हमेशा याद रखें और उन के बर्थडे पर उनके लिए सरप्राइज प्लान करें और उन्हें गिफ्ट देना ना भूलें। सरप्राइज और गिफ्ट देने से आप उन्हें यह बताते हैं कि वो आपके लिए कितने इम्पोर्टेन्ट हैं। रिलेशनशिप को बनाएं रखने के लिए आपके पार्टनर को हमेशा ऐसा लगना चाहिए कि आप उन में इंटेटरेस्टेड हैं और उनके साथ बोर नहीं हो रहे हैं
4. इम्पोर्टेंस दें
कई बार ऐसा होता है कि हमारा पार्टनर हमसे कोई बहुत जरुरी बात शेयर करना चाहता है लेकिन हम उसकी बातों को मामुली समझकर उसकी बातों को इग्नोर करने लगते हैं। हमें कभी भूलकर भी ऐसा नहीं करना चाहिए , ऐसा करने से हमारे फ्रेंड को ऐसा लगेगा कि वो हमारे लिए इम्पोर्टेन्ट नहीं है।