Advertisment

अपनी गर्लफ्रेंड का पीरियड्स के वक़्त ध्यान कैसे रखें ? जानिए ये 5 टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update
महिला को हर महीने आते हैं और वो इन से बहुत इरिटेट और परेशान हो जाती हैं। ऐसे में अगर उनका कोई बॉयफ्रेंड हो तो वो एक्सपेक्ट करती हैं कि वो उनका पीरियड्स के वक़्त ध्यान रखे। ऐसा हो सकता है कि आपको समझ नहीं आता होगा कि जब आपकी गर्लफ्रेंड को दर्द हो रहा है तब आप क्या करें कैसे बिहेव करें। इसलिए अजा हम आपको बताएंगे अपनी गर्लफ्रेंड का पीरियड्स के वक़्त ध्यान कैसे रखें -
Advertisment

1. इरिटेट न करें


सबसे पहले तो सबसे जरुरी चीज़ है कि आप कोई भी ऐसा काम न करें जिस से वो और इरिटेट और चिड़चिड़ी हो। अगर आपकी गर्लफ्रेंड को कोई चीज़ पसंद नहीं आ रही है तो उसको न करें।
Advertisment

2. केयरिंग बनें


Advertisment
पीरियड्स के वक़्त हर एक गर्लफ्रेंड एक्सपेक्ट करती है कि आप केयरिंग बनें उनके लिए चॉकलेट लाएं या उनके लिए उनकी कोई पसंदीदा चीज़ आर्डर करें। ऐसा करने से आप उनको खुश भी करते हैं और आपको भी अच्छा लगेगा।

3 .क्रैम्प्स का ध्यान रखें

Advertisment

किसी किसी लड़की को पीरियड के वक़्त काफी दर्द होता है। ऐसे में आप उनके लिए हॉट वाटर बैग लेकर आएं अगर आप साथ में रहते हैं तो उस में गरम पानी लेकर खुद उनके पेट पर रखें और उनको रेस्ट करने दें।

4. समझदारी दिखाएं - गर्लफ्रेंड का पीरियड्स के वक़्त ध्यान रखें

Advertisment

पीरियड्स के वक़्त हर एक लड़की एक्सपेक्ट करती है कि उसका पार्टनर उनके दर्द को समझे और मच्योर तरीके से रियेक्ट करे। अगर वो आपसे कुछ कह रही हैं या बता रही हैं तो उसको समझें और मजाक तो बिलकुल भी न बनाएं और न ही ये कहें कि पीरियड्स तो हर महीने आते हैं और ये तो हर लड़की को होते हैं।

5. उनकी वर्क में हेल्प करें

Advertisment

पीरियड्स के वक़्त बॉडी काफी थकी हुई होती है। कभी आपके पैर दर्द करते हैं तो कभी आपकी कमर ऐसे में आपको काम करने की इक्षा नहीं होती है और आपको बहुत आलस भी आता है। इसलिए इस वक़्त एक बॉयफ्रेंड को काम में हेल्प करना चाहिए।
रिलेशनशिप
Advertisment