Advertisment

पैरों को और खूबसूरत बनाने के लिए अपनाएं ये 4 तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update
पैरों को खूबसूरत - जब खूबसूरती की बात आती है तो ज्यादातर महिलाएं चेहरे की खूबसूरती को ध्यान देती है। लेकिन चेहरे के अलावा शरीर के कुछ और हिस्सों को भी लोगों उतना ही ध्यान देते हैं। जैसे कि आप की पैरों की खूबसूरती। चेहरे के साथ जरूरी है कि अपने पैरों को भी खूबसूरत बनाकर रखें। पैरों की खूबसूरती कई वजह से खराब होती है, जैसे कि इंफेक्शन, जलन, खुजली, टैनिंग और आदि। लेकिन आप यह 5 तरीके अपनाकर अपने पैरों को खूबसूरती बरकरार रख सकते हैं।

Advertisment



पैरों को और खूबसूरत बनाने के लिए अपनाएं यह 5 तरीके





1. एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल

Advertisment


एप्पल साइडर विनेगर के कई फायदे हैं, उनमें से एक ही पैरों को खूबसूरत बनाना। इसका इस्तेमाल करने के लिए एप्पल साइडर विनेगर बराबर मात्रा में पानी में मिलाकर उसमें पैर डाल कर बैठ जाएं। इसमें कम से कम 20 - 30 मिनट पर डालकर बैठे रहे और उसके बाद तौलिए से पोंछ लें। ऐसा करने से नेल फंगस से राहत मिलेगी।



2. मसाज करें

Advertisment


एसेंशियल ऑयल से पैरों की अच्छी तरह से मसाज करें। इसके अलावा नाखूनों में ऑयल की कुछ बूंदों से मसाज करें। इससे पैरों को आराम मिलेगा और फंगस से भी निजात मिल जाएगा। इसके अलावा मोशुराइजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisment



3. स्क्रब करें



जिस तरह चेहरे के लिए स्क्रब जरूरी होता है उसी तरह पैरों के लिए भी स्क्रब जरूरी होता है। यह पैरों की टिशु को हिल और डेड स्किन निकालने में मदद करता है। आप सी सल्ट या शुगर की मदद से स्क्रब बनाकर लगा सकते हैं।
Advertisment




4. फूट मास्क का इस्तेमाल करें



जैसे फेस मास्क चेहरे के लिए जरूरी होता है उसी तरह पैरों के लिए भी फुटमार्क जरूरी है। हम पैरों का स्क्रब कर भी लेते हैं उसे अच्छे से मोशुराइजर करना भूल जाते हैं। इसीलिए फूट मास कब इस्तेमाल करना जरूरी है। आप घर पर ही फुट मार्क्स बनाकर अपने पैरों को खूबसूरत बना सकते हैं।



इसके लिए आपको दो चम्मच कद्दू का पेस्ट, एक चौथाई दालचीनी पाउडर और एक चम्मच दही चाहिए होगा। इसे मिलाकर अपने पैरों में लगा ले इससे आपका पैर चमकेगा और साफ भी दिखेगा।
सेहत
Advertisment