Advertisment

प्रेगनेंसी के दौरान अपना और अपने बच्चे का खयाल कैसे रखें ?

author-image
Swati Bundela
New Update
प्रेगनेंसी के दौरान एक मां के लिए सिर्फ अपनी ही नहीं बल्कि अपने साथ साथ अपने बच्चे की भी हर छोटी बड़ी जिम्मेदारी और बात का खयाल रखना होता है। ऐसे में कई ऐसी छोटी छोटी बातें हैं तो एक महिला को प्रेगनेंसी में पता होनी चाहिए। तो प्रेगनेंसी के समय अपना और बच्चे का खयाल रखने के लिए कुछ ज़रूरी टिप्स जानतें हैं

Advertisment

प्रेगनेंसी के समय अपना और बच्चे का खयाल रखने की आसान टिप्स :



1. रोज़ हेल्दी फूड खाएं

Advertisment


प्रेगनेंसी के समय आपको भले ही दो लोगों का खाना न खाना हो पर डाइट को हेल्थी रखें। आपकी डाइट में मौजूद हर चीज आपके बच्चे को भी प्रभावित करती है।

2. Prenatal विटामिंस लें

Advertisment


ध्यान रखें कि आप प्रेनाटल विटामिंस लेती रहें जिससे आपकी हर रोज के प्रयाप्त न्यूट्रिएंट्स मिलते रहें। साथ ही इन विटामिंस में आपको फॉलिक एसिड, आयरन, और कैल्शियम लेने की बहुत जरूरत है।

Advertisment

3. हाइड्रेटेड रहें



पानी पीना शरीर के लिए बहुत जरूरी है लेकिन प्रेगनेंसी के समय ये और भी ज्यादा जरूरी बन जाती है क्योंकि इस समय में आप ज्यादा थकान महसूस करती हैं और हाइड्रेटेड रहने से आपके शरीर में न्यूट्रिएंट का बैलेंस सही बना रहता है।

Advertisment

4. कुछ चीज़ो से दूर रहें



कई सारी ऐसी चीजें होती हैं जिनसे आपको प्रेगनेंसी के समय दूर रहना चाहिए :

Advertisment


  • लिवर, रॉ एग्स,


  • सॉफ्ट चीज़


  • Unpasteurized दूध,


  • स्मोकिंग


  • ड्रिंकिंग




5. एक्सरसाइज करती रहें

Advertisment


प्रेगनेंसी के समय आराम के साथ साथ व्यायाम और एक्सरसाइज भी बहुत जरूरी है। सही समय पर सही एक्सरसाइज करें और इसके लिए अपने डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें।

6. पूरी नींद लें



आपके लिए 7 से 9 घंटे नींद को देना जरूरी होता है। साथ ही काम के बीच भी थोड़ी थोड़ी बार झपकी लेते रहें।

7. स्ट्रेस से दूर रहें



प्रेगनेंसी में स्ट्रेस आपके बच्चे के विकास को प्रभावित कर सकता है। इसलिए कोशिश करें कि खुद को ज्यादा से ज्यादा रिलैक्स ही रखें।



तो ये थीं प्रेगनेंसी के दौरान अपना खयाल रखने की टिप्स।
सेहत
Advertisment