Advertisment

कोरोनाकाल में कैसे रखें खुद का ध्यान ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

कोरोनाकाल में कैसे रखें खुद का ध्यान:


1. व्यायाम पर दें ध्यान

Advertisment

कोरोनाकाल में सब घर में रहते हैं जिसके कारण बाहर की खुली हवा और वातावरण में किसी को जाने को नहीं मिलता इसलिए खुद को ताज़ा और दुरुस्त रखने के लिए व्यायाम करें। Meditation करें और अपना ख्याल रखें।
Advertisment

2. खुद की खूबियों को और निखारें


घर में रहकर बोर होने की बजाय उन कामों में ध्यान दें जिसमे आपकी बहुत ज्यादा रुचि है और खुद को और अच्छा बनाये।
Advertisment

3. मनोरंजन के लिए Binge watch का साथ लें


आजकल Binge watch ट्रेंड में चल रहा है। Binge watch का मतलब होता है कि किसी भी शो या नाटक या webseries को एक साथ देख लो। इससे आपकी बोरियत भी ख़तम होगी और आपका मन भी लगा रहेगा।
Advertisment

4. News न देखें


कोरोनाकाल में हर रोज़ न जाने कितने ही लोगों की मौत हो रही है और कितने ही संकट देश को घेरे हुए हैं, ऐसे में news पर रोज़ ऐसी खबरें देखने से आपका मन कमज़ोर हो सकता है और नेगेटिविटि की ओर हम बढ़ते जाते हैं। इसलिए न्यूज़ से दूर रहें या कम से कम न्यूज़ देखें।
Advertisment

5. Journal लिखना शुरू करें


घर में रहते वक़्त खुद को व्यस्त रखने के लिए journal लिखना शुरू करें। Journal में उन लोगों को शुक्रिया अदा करें जिनसे आपको खुशी मिलती है, उन कारणों को लिखें जो आपको अच्छा महसूस कराते हैं और अपनी दिनचर्या भी लिख सकते हैं। selfcare in corona time का सबसे बेहतर तरीका है ये।
Advertisment


संकट की इस घड़ी में खुद का ध्यान रखें। खुद को पॉजिटिव बनाएं और अपनी मेंटल हेल्थ को खराब न होने दें।
Be positive Care at home
Advertisment