New Update
5 ज़रूरी हाइमन फैक्ट्स
1. हाइमन वर्जिनिटी का सेटमार्क नहीं होता
कई लोगों को लगता है कि हाइमन के टूटने से उनकी वर्जिनिटी खो जताई है जबकि ऐसा नहीं होता है।
वर्जिनिटी खोना मतलब पेनिस और वजाइना का सेक्स जबकि हाइमन सेक्स के अलावा फिंगरिंग, मास्टरबेशन, ओरल सेक्स , बाइक राइडिंग इत्यादि से टूट सकता है।
2. बिना हाइमन तोड़े भी सेक्स किया जा सकता है
हां, ऐसा हो सकता है कि आप कई वजाइना एक्टिविटीज करने के बाद भी हाइमन के टूटने से बच सकते हैं। आप ओरल सेक्स, फिंगरिंग और एनल सेक्स से हाइमन को टूटने से बचाया सकते हैं पर ये आपके हाथों में नहीं हैं।
कई बार ऐसा भी होता है कि वजाइनल सेक्स के बाद भी हाइमन नहीं टूटता लेकिन ये काफी ही दुर्लभ केस में होता है।
3. हाइमन कई प्रकार के होते हैं
हाइमन एक फिक्स साइज या शेप में नहीं होता है जिसके कारण इसके प्रकार अलग अलग हैं
- नॉर्मल : वजाइना को कवर किए हुए एक हाइमन,
- काफी सारी ओपनिंग और छोट छोटे छेदों वाली हाइमन जिससे मेंस्ट्रुअल ब्लड रिलीज हो सके,
- बिना किसी ओपनिंग का हाइमन जिसे हटाने के लिए डॉक्टर की जरूरत पड़े,
- बहुत छोटी ओपनिंग वाला हाइमन
4. हाइमन एक बार टूटने के बाद वापस ठीक नहीं होता
ये बात बड़ी नहीं है पर फिर भी जानना जरुर है कि हाइमन का टूटना, चाहें किसी सर्जरी या नेचुरल एक्शन से , इसका वाला नॉर्मल होना नामुमकिन है।
5. किसी को अपनी सेक्सुअल हिस्ट्री प्रूव करने की जरूरत नहीं
कई लोग फर्स्ट टाइम सेक्स के बाद अपनी बेड शीट को चेक करते हैं और ये बताते हैं कि पहली बार सेक्स करने से ब्लड रिलीज होगा लेकिन ऐसा नहीं होता।
आपको किसी को भी आप पर ऐसा सवाल करने पर चुप नहीं रहना चाहिए क्योंकि ये आपके सम्मान पर सीधे सीधे सवाल है।
तो ये थे हाइमन से जुड़े कुछ जरूरी फैक्ट्स ।