Advertisment

IIT-JAM के Admit Card आज रिलीज़ हुए

author-image
Swati Bundela
New Update

जॉइंट एडमिशन टेस्ट JAM 2021 का एडमिट कार्ड 11 जनवरी को रिलीज़ किया गया है। JAM एक एंट्रेंस एग्ज़ाम है जिसको पास करने से IITs, ISCs और IISERs में मास्टर्स के लिए एडमिशन मिलता है। जो बच्चे इस एग्ज़ाम के लिए बैठ रहे हैं वो अपने हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट jam.iisc.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

Advertisment

इस वर्ष इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस (IISC) बेंगलुरु 14 फ़रवरी को JAM एग्ज़ाम कंडक्ट करवा रही है। ये एग्ज़ाम दो सेशन्स में होगा। पहले सेशन में बायो टेक्नोलॉजी, मैथेमेटिकल साइंस और फिज़िक्स के एग्ज़ाम होंगे जबकि दूसरे सेशन में केमिस्ट्री, जियोलॉजी, इकोनॉमिक्स और मैथेमेटिक्स के एग्ज़ाम होंगे। ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक एग्ज़ाम का परिणाम 20 मार्च को घोषित होगा।


Advertisment

जॉइंट एडमिशन टेस्ट JAM 2021 का एडमिट कार्ड 11 जनवरी को रिलीज़ किया गया है। JAM एक एंट्रेंस एग्ज़ाम है जिसको पास करने से IITs, ISCs और IISERs में मास्टर्स के लिए एडमिशन मिलता है। जो बच्चे इस एग्ज़ाम के लिए बैठ रहे हैं वो अपने हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट jam.iisc.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।


Advertisment

डायरेक्ट लिंक :  https://joaps.iisc.ac.in/


IIT-JAM 2021 ऐडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Advertisment

स्टेप 1 : ऑफिशियल साइट jam.iisc.ac.in पर जाएँ।
स्टेप 2 : होमपेज पर ' कैंडिडेट्स कैन डाउनलोड JAM 2021 ऐडमिट कार्ड बाइ क्लिकिंग हेयर' पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : रेजिस्ट्रेशन नंबर के साथ लॉगिन कीजिये।
स्टेप 4 : एडमिट कार्ड डाउनलोड करिये।
स्टेप 5 : हार्ड कॉपी निकलवा कर रख लीजिये।


Advertisment

एडमिट कार्ड में एग्ज़ाम से जुड़ी ज़रूरी गाइडलाइंस, हॉल में पहुँचने का दिन और समय अथवा स्टूडेंट्स की सभी जानकारी मौजूद है।



Advertisment

जो बच्चे इस एग्ज़ाम के लिए बैठ रहे हैं वो अपने हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट jam.iisc.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।


जॉइंट एडमिशन टेस्ट JAM, IISC बेंगलुरु और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी IIT( मद्रास, बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, खरकपुर, कानपुर, रुड़की) के कोलैबरेशन से
देश के 8 ज़ोन्स में कंडक्ट कराये जाते हैं ।

Advertisment

इस टेस्ट से MSc, जॉइंट MSc-PhD और Msc-PhD डुअल डिग्री समेत कई पोस्ट ग्रेजुएट कॉर्सेस करने को मिलते हैं।

Announcements
Advertisment