Advertisment

Importance Of Self-Dependent: सेल्फ डिपेंडेंट होना क्यों है जरुरी?

author-image
Swati Bundela
New Update

जब आप आत्म निर्भर होते हैं, तो आत्म निर्भरता न केवल आपके परिवार के बोझ को कम करती है बल्कि आपको अपने परिवार के सदस्यों और प्रियजनों के प्रति एक मजबतू ढाल भी बना देती है। इससे आप अपने जीवन में जिम्मेदारी और समझदारी से काम करने तथा निर्णय लेने में सक्षम हो जाते हैं। यदि किसी घर की महिला आत्मविश्वासी होती है तो वह अपने परिवार के लिए बेहतर निर्णय ले सकती है। आपकी स्वतत्रंता आपको अपनी पसदं से ऐसा जीवन जीने का विकल्प देती है जिस तरह उसे आप जीना चाहते हैं।

Advertisment

फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट

महिलाओं को खासकर कि भारत में महिलाओं को फाइनेंशियल स्वतंत्रता के रास्ते में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उनके निजी जीवन के निर्णय पारिवारिक तथा विवाहित जीवन की जिम्मेदारियों के बोझ तले दब जाते हैंऔर ज्यादातर ऐसे मामलो में औरतें करियर नहीं बना पाती या उन्हें अपना करियर छोड़ना पड़ जाता है। इसलिए यह जरूरी है कि औरतें आत्मनिर्भर बनें और आत्मनिर्भर बनने के लिए उनका फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होना बहुत जरूरी है।

औरत स्वतंत्र होगी

Advertisment

ज्यादातर घरों मेंऔरतें रुढ़ीवादी सोच के माहौल में जीती हैं और अपनी सारी जरुरतों के लिए उन्हें अपने पिता, भाई या पति पर निर्भर रहना पड़ता है। अगर औरत स्वतंत्र होगी तब अपने फैसले खुद ले सकेगी और अपने पसदं की जिदं गी भी आराम से जी सकेंगी। उदाहरण स्वरुप अगर किसी औरत को कहीं जाना हो या घर लेना हो, अगर वह फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होगी तो आसानी से फैसले लेगी।

ऐसी लड़कियों को जिन्हें अपने जीवन के निर्णय लेने की आजादी नहीं है या वह अपने अधिकारों के लिए लड़ नहीं पा रही उनके लिए ऐसी महिलाएं जो कि आत्मनिर्भर हो, प्रेणना बनेंगी और अपनी आवाज बलुदं करने के लिए शक्ति का स्रोत बनेंगी।

स्ट्रांग बनाता है

Advertisment

आत्मनिर्भर महिलाओं के अदंर यह डर नहीं होता कि वह अकेली हैं बल्कि वे अपने जीवन को बिना किसी डर के या विचलित हुए जीती हैं। आत्मनिर्भरता आत्मविश्वास को बढ़ाने का कार्य करता है जो कि जीवन के हर पड़ाव पर जीनेव चनुतियों का सामना करने का साहस देता है। 

कई बार ऐसा होता है किसी महिला के आत्मविश्वास या आत्मनिर्भर होने से उसके आसपास के लोगों या प्रियजनों को बहुत असहज महससू होता है। इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता कि आज सोच में बदलाव आ रहा है परन्तु फिर भी  कई जगह समाज ऐसी महिलाओं के प्रति अपना नजरिया गलत रखता और उनके चरित्र पर सवाल उठाता है इस बात को नज़रंदाज़ करते हुए आत्मविश्वास के साथ महिलाओं को जीवन जीना चाहिए क्योंकि कहते हैं ना कि -

The biggest satisfaction in life comes from what you have done on your own.

महिला
Advertisment