Advertisment

STD Contraceptives : जानिए ये ज़रूरी STD कॉन्ट्रासेप्टिव

author-image
Swati Bundela
New Update
सेक्स के दौरान आपको सिर्फ प्रेगनेंसी से बचने के लिए ही नहीं बल्कि सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों से बचने के लिए भी कॉन्ट्रासेप्टिव का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे कई कॉन्ट्रासेप्टिव है जो आपको प्रेगनेंसी से तो बचाते हैं लेकिन सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों से नहीं। तो आइए जानते हैं इन STD कॉन्ट्रासेप्टिव के बारे में:

Advertisment

STI और STD कॉन्ट्रासेप्टिव



1. कंडोम

Advertisment


कंडोम एक तरह का कॉन्ट्रासेप्टिव मेथड होता है जो कि आदमी अपने पीनस पर पहनते हैं। यह अकेला कॉन्ट्रासेप्टिव मेथड है जो आपको प्रेगनेंसी के साथ-साथ एसबीआई और एसटीडी से भी बचाता है।



इसलिए हमेशा सेक्स के दौरान अपने पार्टनर को कंडोम पहनने के लिए ज़रूर कहें।
Advertisment


2. इंटरनल कंडोम



इंटरनल कॉन्डम महिलाओं के वजाइना के अंदर पहना जाता है। इससे इंटरकोर्स के दौरान एसटीडी का खतरा कम होता है।
Advertisment




यह बड़ी ही अचंभित बात है की एसटीडी से बचने के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ कंडोम पर ही विश्वास करना होगा।

Advertisment

3. बर्थ कंट्रोल पिल्स नहीं बचाती STDs से



अक्सर लोग अनवांटेड प्रेगनेंसी से बचने के लिए बर्थ कंट्रोल पिल्स तो खा लेते हैं लेकिन यह जाने वाली बात है कि आपको यह पिल्स एसटीडी से नहीं बचा सकते हैं।

Advertisment


मार्केट में जितने भी प्रकार के कॉन्ट्रासेप्टिव मौजूद है वह सभी सिर्फ प्रेगनेंसी से आप का बचाव कर सकते हैं लेकिन STD और STI से बचने के लिए आपको हर तरह की सावधानी बरतनी होगी।

4. सेक्स से पहले पार्टनर की सेक्स हिस्ट्री जानें

Advertisment


जब भी आप किसी के साथ सेक्सुअल रिलेशनशिप बनाते हैं तो कोशिश करें कि आप अपने पार्टनर के सेक्सुअल हिस्ट्री के बारे में जरूर जानें।



अगर उन्हें किसी भी प्रकार का STI या STD पहले से ही है तो आप इसकी जानकारी पहले से ही पाकर इससे बच सकते हैं।



याद रखें कि एसटीडी और एस टी आई आपके शरीर के लिए हानिकारक होने के साथ-साथ आपके लिए जानलेवा भी हो सकते हैं। इसलिए हमेशा ही पार्टनर की सेक्सुअल हिस्ट्री के बारे में जानें और सावधानी बरतें।
सेहत
Advertisment