New Update
प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल कैसे कम करें
1. प्लास्टिक बैग कम इस्तेमाल करें
हम अपनी निजी जिंदगी में हर छोटे से छोटे सामान को कैरी करने के लिए प्लास्टिक बैग का ही इस्तेमाल करते हैं। चाहें वह मार्केट से सब्जियां लाना हो, स्टेशनरी की दुकान से पेपर खरीदना हो, राशन की दुकान से राशन खरीदना हो, इन सब के लिए हम पॉलीथीन बैग्स का इस्तेमाल करते ही हैं।
तो कोशिश करें कि आप ऐसे सूखे सामान को लाने ले जाने के लिए जूट या पेपर बैग का इस्तेमाल करें।
2. एक ही प्लास्टिक बैग का दोबारा इस्तेमाल करें
हम चाह कर भी अपनी निजी ज़िंदगी में प्लास्टिक का इस्तेमाल बिल्कुल ही बंद नहीं कर सकते हैं लेकिन हम एक ही पॉलीथीन बैग का उसके फटने या खराब होने तक बार बार इस्तेमाल कर के प्लास्टिक बैग का रियूज कर सकतें हैं जिससे नई पॉलीथीन की आवश्यकता कम हो जाएगी।
3. खराब प्लास्टिक बैग्स का इस्तेमाल करें
जो प्लास्टिक बैग्स खराब या फट जाते हैं उनका दोबारा इस्तेमाल करने के लिए आप उन्हें पालतू जानवरों के वेस्ट को इकट्ठा करने के लिए, कूड़ा इकट्ठा करने के लिए कर सकते हैं।
4. प्लास्टिक बैग्स का अन्य विकल्प ढूँढें
ऐसी कई सारी चीज़े और विकल्प हैं जिन्हें आप प्लास्टिक बैग्स की बजाय इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे जूट या कपड़े के बैग, न्यूज पेपर बैग , पेपर बैग्स इत्यादि। ऐसी चीज़ो को विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करने से ना सिर्फ काम प्लास्टिक इस्तेमाल होगी बल्कि ऐसे साधन बनाने वाले लोगों को रोज़गर भी मिलेगा।
5. रिसाइकल कम्पनी या फैक्टरी में अपने प्लास्टिक बैग्स दें
अगर आप प्लास्टिक बैग्स इस्तेमाल करते हैं तो कोशिश करें कि उन बैग्स को आप इकट्ठा कर के अपने आस पास प्लास्टिक बैग्स को रिसाइकल करने के लिए दे सकते हैं।
तो ये थे प्लास्टिक बैग्स के इस्तेमाल को कम करने के तरीके।