आपके सेक्स की क्वालिटी कितनी भी अच्छी हो, यह लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करने से बेहतर ही होगी। कोकोनट ऑयल एक बहुत ही अच्छा नैचुरल मॉइश्चराइजर है। यह एक सेक्स लुब्रिकेंट के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह वजाइना की ड्राइनेस को दूर करता है। यह जेनिटल के बीच के फ्रिक्शन को कम करके बेहतर सेक्स उपलब्ध कराता है।
उम्र बढ़ने, हार्मोनल बदलाव या मेनोपॉज के कारण बॉडी लुब्रिकेंट का प्रोडक्शन कम कर सकती है। ऐसे में कोकोनट ऑयल एक अच्छा विकल्प है। यह सेक्स के दौरान महिलाओं को होने वाले दर्द में भी कटौती करता है।
कोकोनट ऑयल के सेक्स के लिए फ़ायदे -
1. मेनोपॉज के दौरान मददगार
क्लिनिकली कोकोनट ऑयल को सेक्स के लिए एक सुरक्षित और प्रभावित लुब्रिकेंट घोषित किया गया है। जो महिलाएं में अनुभव से गुजर रही होती है उनके लिए कोकोनट ऑयल काफी फायदेमंद है। मेनोपॉज के दौरान लुब्रिकेंट की जरूरत बढ़ जाती है। ऐसे में कोकोनट ऑयल एक प्राकृतिक विकल्प है।
2. वजाइनल ड्राइनेस
लगातार या जल्दी-जल्दी सेक्स करने के कारण वेजाइनल ड्राइनेस सेक्स के दौरान दर्द का कारण भी बन सकती है। इस दर्द से बचने के लिए कोकोनट ऑयल को वेजाइनल ड्राइनेस दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह वजाइना को हाइड्रेट करता है।
3. सेंसिटिव स्किन के लिए उपयुक्त
जिन लोगों को एलर्जी होती है या जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है उनके लिए कोकोनट ऑयल बेस्ट विकल्प है। क्योंकि इसमें कोई केमिकल या टॉक्सिन नहीं होता है और यह एकदम प्राकृतिक है।
नोट -
- अगर आप सेक्स के लिए कोकोनट ऑयल को लुब्रिकेंट के रुप में इस्तेमाल करने वाले है तो अनरिफाइन कोकोनट ऑयल ही चुनिए। क्योंकि इसमें कम प्रोसेसिंग होती है और इसकी ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज भी कम होती हैं।
- ऑयल के जार में बार बार हाथ डालकर ऑयल न निकाले। यह बैक्टीरिया की ग्रोथ को बढ़ावा दे सकता है। एक बार में चम्मच से ज़रूरत के अनुसार ऑयल निकाल लें। और किसी बात से कोई फर्क नही पड़ता, अपने हाथ जरुर धोएं।