Advertisment

Sex Question : क्या प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करना गलत है?

author-image
Vaishali Garg
New Update
Sex

Sex during pregnancy- हमारे समाज में प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स करने को लेकर बहुत सारी गलत धारणाएं हैं लोगों के मन में, बहुत से लोगों का मानना है कि यदि प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स किया जाए तो मिसकैरिज हो सकता है, तो बहुत से लोग कहते हैं कि यदि प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स किया जाए तो बच्चे का जेंडर चेंज हो सकता है, बच्चा स्वस्थ नहीं पैदा होता और ऐसी बहुत सारी अफवाहें हैं जो प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स करने को लेकर है लेकिन हम आपको बता दिया सिर्फ अफवाह है इन पर विश्वास ना करें।

Advertisment

प्रेग्नेंसी में सेक्स

प्रेग्नेंसी हार्मोन अलग-अलग तरीके से प्रभावित करता है महिलाओं को, कुछ महिलाओं को नौ महिने तक कोई भी सैक्सुअल डिजायर नही होती है, जबकि बहुत सी  महिलाओं की सैक्सुअल डिजायर बहुत हाई होती है इस दौरान। लेकीन बहुत सी महिलाएं जिनकी सैक्सुअल डिजायर हाई होती है वी भी सेक्स करने से कतराती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स करना गलत है।

अफवाहों पर ध्यान न दें

Advertisment

हमारे समाज में बहुत सारी अफवाहें मौजूद है प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स ना करने को लेकर। आज के इस ब्लॉग में आपको बता दें कि यह सिर्फ महज एक अफवाह है अफवाहों पर ध्यान ना दें। क्योंकि कभी भी अपनी बॉडी को इग्नोर करना गलत नहीं हो सकता है।

आज के इस ब्लॉग में हम प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स करने को लेकर कुछ सवालों को डिस्कस करेंगे यहां पर। उम्मीद करते हैं कि आज के इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपके बहुत सारे सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे और आप प्रेगनेंसी के दौरान भी सेक्स एन्जॉय कर सकेंगी।

क्या प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स सुरक्षित है?

Advertisment

जी हां, प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स बिलकुल सेफ हैं, जब तक कि आपके डॉक्टर ने आपको सेक्स करने से न मना किया हो। सेक्स प्रेग्नेंसी का एक नेचुरल और नॉर्मल हिस्सा है, यदि आपकी प्रेग्नेंसी नॉर्मल है तब। पेनेट्रेशन और सेक्स की गति बेबी को नुकसान नहीं पहुंचती है, जो आपके पेट और यूट्रस की मांसपेशियों की वॉल से सुरक्षित है। आपका बच्चा भी एमनियोटिक थैली के लिक्विड सब्सटेंस से सुरक्षित है। बहुत से डॉक्टर यह सलाह देते हैं कि प्रेगनेंसी के आखिरी 1-2 के समय सेक्स करने से बचना चहिए।

प्रेग्नेंसी के दौरान कब सेक्स नहीं करना चाहिए

प्रेग्नेंट होने पर सेक्स करना सुरक्षित है या नहीं, इस बारे में अपने डॉक्टर से आप जरूर बात करें। यदि आपको निम्न में से किसी भी प्रकार की उच्च जोखिम वाली प्रेगनेंसी है, तो वे आपको सेक्स न करने की सलाह दी जा सकती हैं:

Advertisment
  • अगर आपको प्रेग्नेंसी में भारी ब्लीडिंग होती है तो आप इंटरकोर्स न करें। ब्लड का कलेक्ट होने पर सेक्स से और ब्लीडिंग का खतरा बढ़ जाता है। जो कि आपकी प्रेगनेंसी के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं।
  • जब पानी की थैली टूट जाती हो तब, इससे इन्फेक्शन का खतरा और अधिक हो सकता है, आपकी पानी की थैली टूटी है या नहीं एक बार अपने डॉक्टर से जरू कन्फर्म करें।
  • यादि आपके वॉम्ब में कोई समस्या हो तब, क्योंकि ऐसे में जल्दी डिलीवरी या मिस्कारेज होने का खतरा अधिक बड़ जाता है।
  • यदि आप ट्विंस एक्सपेक्ट कर रहें हों तब, या फिर आपको पहले कभी डिलीवरी में कोई समस्या हो चुकी हो तब।
  • यादि आप प्रेग्नेंसी के लास्ट के मंथ्स में हैं तब भी सेक्स करने से बचें।
  • यादि आपके डाक्टर ने प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स करने के लिए मना किया तो तब भी सेक्स न करें।

प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करने से मिसकैरेज होता है?

बिलकुल भी नहीं, यह सिर्फ़ एक अफवाह है, प्रेग्नेंसी में सेक्स करने से मिसकैरेज नहीं होता है। मोस्टली मिसकैरेज इसलिए होते हैं क्योंकि बच्चा सामान्य रूप से विकसित नहीं हो पाते हैं। इस विषय में एक बार अपने डॉक्टर को जरूर कंसल्ट करें, उन्हें सारे चेकअप कराएं और उसके बाद वह आपको बताएंगे की सेक्स करना चहिए या नहीं।

Advertisment

क्या प्रेगनेंसी में सेक्स दर्दनाक होता है?

संवेदनशील ब्रेस्ट और निपल्स सेक्सी हो सकते हैं। लेकिन कुछ के लिए, संवेदनशीलता दर्दनाक हो सकती है। ब्लड फ्लो और हार्मोन भी क्लिटोरिस को संवेदनशील बना सकते हैं। इसलिए हो सकता है आपको थोड़ा दर्द का सामना करना पड़ सकता है। वैसे तो प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स करना दर्दनाक नहीं होता है, लेकिन यदि आप कर रहे हो और आपको असहनीय दर्द महसूस हो रहा हो तो आप एक बार जरूर अपने डॉक्टर्स को कंसल्ट करें इस विषय के बारे में।

बच्चा होने के बाद कब सेक्स करना शुरू कर सकते हूं?

Advertisment

कुछ अध्ययनों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि प्रेगनेंसी पूरे होने के बाद आप 6 महीने के बाद दोबारा सेक्स कर सकते हैं, लेकिन बहुत से केस में यह टाइम बहुत कम सबित होता है क्योंकि बहुत सी महिलाएं बहुत सी समस्याओं को जल्दी नहीं कोप अप कर पाती हैं, ऐसे में यदि आप किसी भी समस्या का सामना कर रहे हैं तो एक बार जरूर अपने डॉक्टर से इस विषय में भी कंसल्ट करे।

प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स करना बिल्कुल सही है यदि आपके डॉक्टर आपको मना नहीं करते हैं इसके लिए हम आपको बता दें कि प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स करने के बहुत से फायदे भी होते हैं जैसे कि बेहतर नींद और तनाव कम होता है, बॉडी पेन कम होता है आदि।

Sex during pregnancy
Advertisment