Oils For Face? क्या एसेंशियल ऑइल्स का इस्तेमाल चेहरे के लिए सही है?

एसेंशियल ऑइल्स का निर्माण पौधों की जड़, फूल, छाल, पत्तियों या फलों से निकाले जाने वाले तेल के द्वारा किया जाता है। एसेंशियल ऑइल्स अत्यधिक केंद्रित तेल होते हैं जिनमें पौधों की प्राकृतिक खुशबू मौजूद होती है।

Swati Bundela
19 Nov 2022
Oils For Face? क्या एसेंशियल ऑइल्स का इस्तेमाल चेहरे के लिए सही है?

हम सभी अपनी त्वचा को बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग तरह के स्किन केयर रूटीन का इस्तेमाल करते हैं। आजकल लोग अपनी त्वचा के लिए प्राकृतिक चीजों से बने प्रोडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल करते हैं क्योंकि ऐसे प्रोडक्ट स्किन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं करते हैं। 

यही कारण है कि आजकल एसेंशियल ऑइल्स की लोकप्रियता अधिक बढ़ गई है। लोग एसेंशियल ऑइल्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसेंशियल ऑइल्स का इस्तेमाल आपके चेहरे की त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है?

क्या होते हैं एसेंशियल ऑइल्स?
एसेंशियल ऑइल्स का निर्माण पौधों की जड़, फूल, छाल, पत्तियों या फलों से निकाले जाने वाले तेल के द्वारा किया जाता है। एसेंशियल ऑइल्स अत्यधिक केंद्रित तेल होते हैं जिनमें पौधों की प्राकृतिक खुशबू मौजूद होती है। एसेंशियल ऑइल्स की शांत और सुखदायक सुगंध के कारण इनका प्रयोग अरोमाथेरेपी में भी किया जाता है। एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल त्वचा की देखभाल के लिए भी किया जाता है। यह त्वचा पर लगाने के बाद स्पा जैसी सुगंध का प्रभाव देते हैं।

Five Amazing Health Benefits of Walnut Oil - SheThePeople TV

क्या चेहरे के लिए बेहतर है एसेंशियल ऑइल्स?
एसेंशियल ऑइल्स का इस्तेमाल आपकी त्वचा खासकर आपकी बॉडी की त्वचा के लिए अच्छा माना जाता है।क्योंकि चेहरे की त्वचा बॉडी की त्वचा के मुकाबले काफी हल्की होती है। एसेंशियल ऑइल्स अधिक कंसंट्रेटिड ऑइल्स होते हैं इनका चेहरे पर इस्तेमाल करने से चेहरे पर बर्न पढ़ सकते हैं। जब हम अपने चेहरे की हल्की त्वचा पर अधिक कंसंट्रेटिड एसेंशियल ऑइल्स का सीधा इस्तेमाल करते हैं तो यह हमारी त्वचा को और अधिक संवेदनशील यानी सेंसेटिव बना देता है। 

त्वचा के अधिक संवेदनशील होने पर त्वचा में जलन महसूस होती है और हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचता है व सूजन जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं। इसलिए अगर आप एसेंशियल ऑइल्स का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको अपने बॉडी केयर या वॉश ऑफ प्रोडक्ट्स के तौर पर ही इस्तेमाल करने चाहिए क्योंकि एसेंशियल ऑइल्स को त्वचा पर ज्यादा देर तक छोड़ने से त्वचा को नुकसान पहुंचता है।

अगला आर्टिकल