Sex During Periods- समाज में सेक्स और पीरियड्स दोनों को ही लेकर बहुत ज्यादा Myths हैं। बहुत से लोग कहते हैं कि रोज सेक्स करना सही नहीं है, ज्यादा सेक्स करना अच्छा नहीं होता है वगैरा-वगैरा। और जब बात पीरियड्स की आती है तब अनकाउंटेबल myths हमको देखने को मिल जाएंगे। जैसे पीरियड्स के दौरान बाल नहीं धोते हैं, पीरियड्स के दौरान घर से बाहर नहीं निकलते हैं, लड़कों को छूटे नहीं हैं आदि।
आज 21वीं सदी में भी हमारे समाज में इस टाइप के बहुत से myths हैं। बहुत से लोगों का मानना है कि पीरियड्स के दौरान सेक्स करना सही नहीं है। लेकिन हम आपको बता दे ऐसा कुछ नहीं है आपका जब भी आपके पार्टनर के साथ सेक्स करने का मन करे आप कर सकते हैं। यदि आप दोनों पीरियड्स के दौरान एक दूसरे के साथ सेक्स करने में कंफर्टेबल है तो आप कर सकते हैं इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है।
एक रिसर्च के अनुसार कुछ महिलाओं के लिए, पीरियड्स के दौरान सेक्स महीने के अन्य समय की तुलना में अधिक प्लेजरेबल होता है। पीरियड्स के दौरान लुब्रिकेशन की कम आवश्यकता होती है, और सेक्स करने से ऐंठन जैसे पीरियड्स से संबंधित परेशानियां भी हल हो जाती हैं
क्या आप प्रेग्नेंट हो सकती हैं पीरियड्स के दौरान
बहुत से लोगों का ऐसा मानना हैं कि यदि वह पीरियड्स के दौरान सेक्स करते हैं तब एक महिला प्रेग्नेंट नहीं हो सकती है, लेकिन हम आपको बता दें ऐसा कुछ भी नहीं है, यह सिर्फ एक आफवाह है, यदि आप प्रेग्नेंट नहीं होना चाहती है तो आप पीरियड्स के दौरान भी कंडोम आदि का यूज करें।
क्या पीरियड के दौरान सेक्स करने की कोई बेनिफिट होते हैं
जी हां! पीरियड्स के दौरान सेक्स करने के बहुत से बेनिफिट्स होते हैं, तो आइए देखते हैं कौन से है वह बेनिफिट्स -
1. लुब्रिकेशन की कम आवश्यकता होती है ।
2. पीरियड पेन और क्रैंप्स में राहत मिलती है।
3. नींद अच्छी आती है।
4. तनाव कम होता है।
5. सर दर्द से राहत मिलती है।
6. आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।
पीरियड्स के दौरान सेक्स करना थोड़ा सा मैसी हो सकता है इसलिए आप चाहे तो बेडशीट पर टॉवल बिछा ले या फिर शावर सेक्स कर लें आदि। और हां पीरियड्स के दौरान सेक्स करना बिल्कुल नॉर्मल है आप जब चाहे तब अपने पार्टनर के साथ सेक्स कर सकते हैं यदि आप दोनों करना चाहते हो तो।