Advertisment

जानिए सेक्स टॉयज़ के फायदे जो आपके लिए हो सकते हैं लाभदायक

author-image
Swati Bundela
New Update
हमारे आस पास लोग सेक्स की बात करने में ही बहुत झिझकते हैं तो सेक्स टॉयज़ की बात तो बहुत दूर हो जाती है । पर फिर भी सेक्स टॉयस् का इस्तेमाल लोगों में पहले के मुकाबले अब काफी बढ़ चुका है । आइये जानते हैं कि सेक्स टॉयज़ के फायदे जो आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं ।

Advertisment

1. स्ट्रेस को रखेगा दूर



जब आप सेक्स टॉय का इस्तेमाल करते हैं तो आपके शरीर में ओक्सीटोसिन् और सेरोटोनिन नाम के हार्मोन रिलीज़ होते हैं जो कि आपके मन को खुश करता है और आपका स्ट्रेस धीरे धीरे अपने आप कम होने लगता है ।

Advertisment

2. शरीर के लिए बेहद अच्छा



सेक्स टॉय के इस्तेमाल से ऑर्गासम मिलने के कारण आपके शरीर में एंडोफिर्न हार्मोन रिलीज़ होता है जो कि एक 'फील गुड' हार्मोन भी कहलाता है क्योंकि इससे आपका शरीर एक दम रिलेक्स हो जाता है और आपको बहुत अच्छा महसूस होता है ।

Advertisment

3. Vagina को रखे हेल्दी



सेक्स के दौरान vaginal इन्फेक्शन होने की काफी समस्या होतीं है पर अगर आपको सेक्स टॉय के इस्तेमाल के दौरान भी किसी इंफेक्शन का डर है तो थोड़ा रेलक्स कीजिये। सेक्स टॉय इस्तेमाल करने से आपके vagina को कई फायदे होते हैं जैसे vagina की बाहरी लाइंस फैल जाती हैं और vagina की ईलास्टिसिटी बढ़ जाती है ।साथ ही इससे आपका vagina जब गीला होता है तो वो मॉइश्चराइज भी हो जाता है जो कि बेहद ही अच्छा है।

Advertisment

4. दर्द से लड़े



अगर कभी आपको सिर दर्द हो और आप कोई सेक्स टॉय इस्तेमाल करें तो आपको काफी आराम मिल सकता है क्योंकि सेक्स टॉय इस्तेमाल करते वक़्त शरीर में Endorphin रिलीज़ होता है जो कि शरीर के दर्द को कम करने में भी मदद करता है।
Advertisment


5. सेक्स समस्या को भी सुलझाये



अक्सर लोगों को
Advertisment
सेक्स के दौरान आराम पाने में काफी समस्या आती हैं और अक्सर दर्द भी झेलना पड़ता है इसलिए सेक्स टॉय आपके शरीर में आपको दर्द सहने की क्षमता भी बढ़ाता है और साथ ही आपको पता चलता है कि आपको आखिर किस तरीके से आराम मिल सकता है।



सेक्स टॉयस् अलग अलग प्रकार के आते हैं। आप अपने हिसाब से अपने लिए कोई भी चुन सकते हैं। सेक्स टॉयस् के फायदे आपके लिए अच्छे तो हैं ही साथ ही ये ज़रूरी भी हैं इसलिए इनका इस्तेमाल अपनी बॉडी को एक्सप्लोर करने के लिए ज़रूर करें ।
महिला सेक्सुअल हेल्थ
Advertisment