क्या आप HIV के अलावा इन सेक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों के बारे में जानते हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

आइये जानते हैं कि HIV के अलावा अन्य सेक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारियां कौन सी हैं ?


1. क्लेमीडिया (chlamydia)

Advertisment

ये बीमारी एक अलग किस्म के  बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण होती है।

लक्षण (ये बेहद देर में दिखने शुरू होते हैं)

Advertisment


  • सेक्स या पेशाब के दौरान दर्द होना

  • वजाइना या पीनस से हरा या पीला डिस्चार्ज होना

  • शरीर के निचले हिस्सों में दर्द रहना


Advertisment

परिणाम(अगर इसका इलाज शुरू नहीं हुआ तो आपको परिणाम देखने को मिल सकते हैं)



  • यूरेथरा या टेस्टिकल में इंफेक्शन,

  • बांझपन इत्यादि

Advertisment

इसका इलाज एंटीबायोटिक्स का सेवन से संभव है इसलिए जब भी आपमें ऐसे लक्षण मिलें तो डॉक्टर को ज़रूर दिखाएं।

2. सिफिल्स (syphilis)

Advertisment

यह भी एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है।

लक्षण

Advertisment


  • शुरुआत में आपको कई जगह दर्द होगा जो आपके जेनिटल, एनस या मुँह में शुरू हो सकता है।

  • कुछ समय बाद आपको रैशेज, थकान, बुखार, सिर दर्द, जोड़ों में दर्द इत्यादि देखने को मिलेंगे।

  • वजन घटना

  • बालों का झड़ना।


परिणाम



  • दृष्टि खोना, सुनने की क्षमता खतम होना, मेमोरी लॉस

  • मानसिक बीमारियां

  • दिमाग में संक्रमण

  • दिल की बीमारियां

  • मौत


अगर इसका शुरुआती समय में इलाज हो गया तो इसका ट्रीटमेंट हो सकता है वरना इसके परिणाम घातक हो सकते हैं।

3. Gonorrhea


यह भी एक बैक्टेरियल इंफेक्शन है।

लक्षण : अक्सर लोगों में इसके लक्षण नहीं दिखते पर अगर दिख रहें हैं तो वो हो सकते हैं -



  • वजाइना या पीनस से सफेद, पीला, हरा डिस्चार्ज

  • जेनिटल के आसपास खुजली

  • गले में दर्द

  • सेक्स या पेशाब के दौरान दर्द

  • पहले से ज्यादा पेशाब


परिणाम



  • बांझपन

  • इंफेक्शन इत्यादि


इसका इलाज भी शुरुआती समय में संभव है जो कि एंटीबायोटिक्स से होता है।







यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें - disclaimer







सेहत