Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फ़तेहि का नाम सामने आया था जिसके बाद ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया। अब जैकलिन से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फिर होगी पूछताछ।
200 करोड़ के धोका धडी का है मामला (Jacqueline Fernandez Money Laundering Case)
मनी लांड्रिंग के मामले में बॉलीवुड की एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस से आज पूछताछ होने वाली है। जिसके लिए ईडी ने जैकलिन को नोटिस भेजा है। बता दें कि जैकलिन को इससे पहले तीन बार समन भेजा गया था लेकिन वह ईडी के सामने नहीं पहुंची थी। इसके बाद शनिवार को फिर से एक्ट्रेस को समन भेजा गया जिसके बाद जैकलिन उपस्थित नहीं थी। इसके बाद अब 18 अक्टूबर को जैकलिन आज ईडी ऑफिस पहुंच चुकी है।
ये मनी लांड्रिंग का मामला सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है। जिसके बाद जैकलीन फर्नांडिस को ईडी ने समन भेजा। जिसके बाद उनकी पूछताछ होने वाली थी। पहली बार एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से 5 घंटे तक पूछताछ हुई थी। आगे की पूछताछ के लिए ईडी ने फिर से समन भेजा तब तीन बार जैकलिन ईडी ऑफिस में उपस्थित नहीं हुई। जैकलिन फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म रामसेतु की शूटिंग में व्यस्त हैं इस फिल्म में जैकलीन के साथ अक्षय कुमार मुख्य किरदार के रूप में नजर आने वाले हैं।
जैकलिन के साथ नोरा फतेह से भी हुई पूछ
मनी लांड्रिंग मामले में नोरा फतेही का भी नाम सामने आया जिसके बाद ईडी ने उनकी पूछताछ की। 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलिन के अलावा नोरा फ़तेहि के भी संबंध है ऐसा पता चला। यह मामला तब सामने आया जब तिहाड़ जेल में सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के पैसे वसूलने का मामला ईडी के सामने आया। सुकेश चंद्रशेखर ने यह 200 करोड़ एक बिजनेसमैन की बीवी से वसूल किए थे।