Advertisment

Jasleen Royal: भारत की उभरती हुई मधुर आवाज

ब्लॉग: जसलीन रॉयल जो एक उभरती सिंगर है जिनकी आवाज ने दुनियाभर के लोगों को दीवाना कर दिया है। वह बेहतरीन गायिका मे से एक है जिन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री मे गहरी छाप छोड़ी है। उनकी आवाज दुनियाभर के लोगों को मंत्रमुग्ध करती है।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Jasleen Royal

Image Credit: Zee News- India.com

Jasleen Royal: जसलीन रॉयल जो एक उभरती सिंगर है जिनकी आवाज ने दुनियाभर के लोगों को दीवाना कर दिया है। वह बेहतरीन गायिका मे से एक है जिन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री मे गहरी छाप छोड़ी है। उनकी आवाज दुनियाभर के लोगों को मंत्रमुग्ध करती है। एक छोटे शहर की लड़की से भारत की बेहतरीन गायिका तक जसलीन रॉयल की यात्रा उनके प्रतिभा और संगीत के प्रति अटूट जुनून का प्रमाण है। हर सुर मे एक जादू डालने की क्षमता ने उन्हे आज के समय की बेहतरीन गायिका बना दिया। वह अपनी मधुर आवाज से लोगों के दिलों मे जगह बनाई है और आने वाले संगीतकारों के प्रेरणा भी बनी। उन्होंने कई ऐसे गाने दिए जो आज भी लोग सुनना पसंद करते है और कई फिल्मों के लिए उन्होंने अपनी मधुर आवाज देते हुए गाना गाया। आज के समय मे घर घर मे उनका नाम है और उनके गाने सुनते है। 

Advertisment

बचपन और करिअर की शुरुआत

जसलीन रॉयल का जन्म 8 जुलाई 1991 मे पंजाब के लुधियाना मे हुआ था। उन्होंने काफी कम उम्र से गाने को लेकर अपने प्यार को समझा और करिअर की शुरुआत की। जसलीन की गाने के प्रति प्यार हारमोनियम से शुरू हुई। उन्होंने म्यूजिक और वोकल ट्रैनिंग मे अपनी शिक्षा प्राप्त की। जसलीन ने 2012 मे India's Got Talent मे भाग लिया उनका प्रदर्शन देख के सभी ने उनकी प्रशंशा की और उन्हे काफी पहचान भी मिली। वह गाना "पंछी ही जावा" जो उन्होंने खुद से लिखा था। उन्होंने अलग अलग भाषा मे भी गाना गाए है जैसे हिन्दी, पंजाबी और अंग्रेजी। फिल्म फिल्लौरी गाना "दिन शगन दा" से लेकर फिल्म देअर ज़िंदगी के "लव यू ज़िंदगी" गाने तक सभी मे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिया।

बॉलीवुड का सफर

Advertisment

जसलीन के बॉलीवुड की दुनिया मे कदम अनुराग कश्यप की फिल्म "खूबसूरत" के साथ की। उनके काम्पज़िशन "प्रीत" से ना ही उनका सिंगइंग टैलेंट को दर्शाया लेकिन साथ ही यह की म्यूजिक कम्पोज़र के रूप मे डैब्यू भी रहा। उन्होंने कई महत्वपूर्ण अवार्ड्स भी हासिल किए जैसे फिल्म फुकरे रिटर्न से गाना "जूग जूग जियो" के लिए  National Film Award for Best Playback Singer। उन्होंने ऐसे ही कई अवार्ड्स जीते और वह म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन गायिका बनी।

Jasleen Royal
Advertisment