Advertisment

JEE Advance 2021 3 जुलाई से होंगे

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (MAINS) 4 सेशन में कराया जाएगा - फ़रवरी, मार्च, अप्रैल और मई। एग्जाम की शुरुआत 23-26 फ़रवरी के बीच होगी। एग्जाम के अगले सेशन 15-18 मार्च, 27-30 अप्रैल, और 24-28 मई के बीच होंगे। पहले JEE क्वालीफाय करने के लिए जनरल बच्चों का 12वीं में 75% मार्क्स लाना अनिवार्य था। लेकिन पिछले साल से ये क्राईटीरिया हटा दी गयी है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशांक ने 7 जनवरी को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) में दाखिले के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की घोषणा की है। JEE एडवांस 3 जुलाई, 2021 को होंगा।

Advertisment

"पिछले वर्ष की तरह इस साल भी हमने एग्जाम में बैठने की मिनिमम रिक्वायरमेंट यानी 12वीं में 75% मार्क्स स्कोर करने की कंडिशन हटा दी है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा बच्चे एग्जाम में बैठ सकें। ये फैसला कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए भी लिया गया है। IIT खड़गपुर इस वर्ष ऐडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट 3 जुलाई को कंडक्ट करेगी", शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करके बताया। यही घोषणा शिक्षा मंत्री सोशल मीडिया हैंडल यानी फेसबुक और ट्विटर पर लाइव आ कर भी करने वाले हैं।

रूल के मुताबिक JEE Advance में बैठने के लिए JEE Mains क्लीयर करना ज़रूरी है। लेकिन कोरोना के कारण कई बच्चे 2020 में Mains क्लीयर करने के बाद भी एडवांस नहीं दे पाए थे। जो स्टूडेंट्स 2020 में JEE Mains क्लीयर कर चुके हैं और एडवांस नहीं दे पाए, उन्हें 2021 JEE एडवांस में बैठने का अवसर दिया जाएगा।
Advertisment

जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (MAINS) 4 सेशन में कराया जाएगा - फ़रवरी, मार्च, अप्रैल और मई। एग्जाम की शुरुआत 23-26 फ़रवरी के बीच होगी। एग्जाम के अगले सेशन 15-18 मार्च, 27-30 अप्रैल, और 24-28 मई के बीच होंगे।


कुछ समय पहले ही शिक्षा मंत्री ने कक्षा 10वीं और 12वीं के CBSE बोर्ड एग्जाम की डेट घोषित की थी। अभी डेटशीट आनी बाकी है।
Announcement
Advertisment