कल्की कोचलिन ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर सांझा किया बेटी का नया फोटो - फैंस का उमड़ा प्यार

author-image
Swati Bundela
New Update

कल्की कोचलिन ने शेयर की अपनी बेटी की तस्वीर


हाल ही में कल्की कोचलीन अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी का सोते हुए तस्वीर सांझा करते हुए कैप्शन में लिखा," यह हफ्ता कितना मुश्किल था ओहो " और साथ ही हैश टैग्स में डाला 'स्लीप इट ऑफ', 'थम्बेलिना' और 'शी कीप्स अस गोइंग'।

कल्की की तस्वीर पर फैंस का प्यार


कल्कि की बेटी की इंस्टाग्राम तस्वीर पर सयानी गुप्ता, तारा शर्मा और सर फेम एक्ट्रेस tillotamas home ने भी कॉमेंट सेक्शन में अपना प्यार ज़ाहिर किया।

साथ ही एक फैन ने लिखा, ' शी इज सो अडोर्बल ' तो दूसरे फैन ने लिखा, ' क्यूटनेस स्पॉटेड ' और इसी प्रकार कई सारे फैंस ने बच्ची की नज़र उतारी और उसे क्यूट कहा।

इंस्टाग्राम पर कल्की रहती हैं खूब एक्टिव


कल्की कोचलीन इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले अपनी बेटी सबको के साथ बीच पर खेलते हुए फोटोस डाली जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा, ' वेटिंग विद ओपन आर्म्स फॉर बॉल देट में ओर मे नॉट बी पास बैक टू यू '।

इसी के साथ कल्की ने अपनी बेटी और बॉय फ्रेंड के साथ बीच पर शांतिपूर्वक फोटो को शेयर किया। इसमें उन्होंने कैप्शन में डालते हुए लिखा ' रिमेंबरिंग गुड डेस '।

शायद कल्की को लॉकडाउन के कारण अपने अच्छे और प्यारे दिनों की याद आ रही है इसलिए वह इंस्टाग्राम पर अपनी ऐसी ही कई सारी फोटो शेयर करती रहती हैं।

आपको बता दें कि कल्की कोचलिन इंस्टाग्राम पर काफी कुछ शेयर करती रहती हैं। इसमें में मुख्यतः अपने बॉय फ्रेंड और बेटी की तस्वीरें डालती रहती हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वो अपने बॉय फ्रेंड और बेटी के साथ ऐसी ही तस्वीरें हमेशा सांझा करती रहें।
एंटरटेनमेंट