Advertisment

कमलअम्मा ने "स्पाइस जेट वेडिंग कपल" के लिए लेटर लिखा

author-image
Swati Bundela
New Update
"स्पाइस जेट वेडिंग कपल" - अभी कुछ समय पहले ही मदुरै के एक कपल ने उड़ते हुए फ्लाइट में शादी की और इनकी फोटोज वीडियोस सभी जगह वायरल हो गयी थीं। कोरोनोवायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच, तमिलनाडु के एक जोड़े ने मदुरै अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दो घंटे की अवधि के लिए सुबह 7 बजे पूरी उड़ान बुक की और रविवार की सुबह शादी के बंधन में बंध गए।

Advertisment


इस कपल को कर्नाटक की कमलअम्मा ने लेटर लिखा। ये न ही लड़के की साइड से हैं और न ही लड़की की यह एक आम हाउसवाइफ हैं जिनको इस शादी के बारे में न्यूज़पेपर से पता लगता है। अम्मा ने लेटर में लिखा कि आसमान में शादी करना जमीन पर शादी करने से बहुत बेहतर हैं। यहाँ जमीन पर सभी जगह इतने रेस्ट्रिक्शन हैं और पाबंदियां हैं कि लोग सालों से इसका खत्म होने का इंतज़ार कर रहे हैं।

Advertisment

कमलअम्मा ने "स्पाइस जेट वेडिंग कपल"  को लेटर में क्या लिखा ?



पहले सब ने कोरोना की पहली लहर खत्म होने का इंतज़ार किया और अब दूसरी लहर खत्म होने का इंतज़ार कर रहे हैं। इस वक़्त भी कोई रास्ता साफ़ साफ़ नहीं दिख रहा है। इंडिया में सभी जगह हालात ख़राब हैं। जमीन पर 50 लोग आसमान में 100 के बराबर हैं और सुरक्षित भी हैं।
Advertisment




कमलअम्मा को इनका ये आईडिया बहुत पसंद आया और ये महिला मंडली की प्रेसिडेंट भी हैं कूंजीबेटु ब्रांच से। ये चाहती हैं कि ये इस कपल का शॉल और फूल से आदर करें। अम्मा ने ये तक कहा कि लोग जल रहे हैं कि उनकी इतनी साधारण तरीके से जमीन पर शादी हो रही है। जो लोग मास्क के लये ऊँगली उठा रहे हैं उन से में कहूँगी कि फ्लाइट में हर सीट के लिए ऑक्सीजन मास्क होता है आप अनाउंसमेंट सुनते नहीं हैं क्या ?



अम्मा ने ये भी लिखा तम्हारी शादी तो हो गयी है और अब तम लोग फुरसत हो अब अगर तम जेल भी जाते हो तो वहां जाकर आराम से अपना शादी का एल्बम और वीडियो देख सकते हो।
न्यूज़
Advertisment