Advertisment

कंगना ने सीख दीं "अगर अमीर हो तो गरीबों से कोरोना के नाम पर पैसे मत मांगो"

author-image
Swati Bundela
New Update
कंगना रनौत को हाल में ही कोरोना हुआ था और अब ये रिकवर भी हो चुकी है। इनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। कंगना ने हाल में ऐसी चीज़ें बताई जो इन्होंने इस कोरोना पान्डेमिक से सीखी हैं। इन्होंने इनके इंस्टाग्राम पर स्टोरीज के ज़रिये ये कहा।
Advertisment

कंगना ने क्या क्या सीख दीं -


1. कोई भी ऐसा नहीं है जो किसी की मदद न कर सके इसलिए सोसाइटी में अपनी जगह ढूंढिए।
Advertisment


2. अगर आपके पास पैसे है तो गरीबों से पैसे न मांगे
Advertisment

3. अपने इन्फ्लुएंस से अगर आप किसी की जान बचा सकते है तो जरूर करें

4. अगर आप एक प्रोमिनेन्ट पर्सनालिटी तो कुछ गिने चुने लोगों की जगह सभी को बचाने की कोशिश करें
Advertisment


5. अगर आप कुछ भी करते है किसी की भी मदद करते है तो कभी भी उसे भूलिए मत और हमेशा अपने आप को उसके लिए याद रखें और दूसरों से आपको एकनॉलेज करने का न सोचें।
Advertisment

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कंगना ने क्या कहा ?


कंगना 8 मई को कोरोना पॉजिटिव हुई थी। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कंगना ने कहा  ” मुझे कोई आईडिया ही नहीं था कि ये वायरस मेरे शरीर के अंदर पार्टी कर रहा है अब जो कि मुझे पता लग चुका है मैं इसको हरा दूंगी। कंगना ने ये भी कहा कि मुझे कोई पावर और हिम्मत वाली विशिस की जरुरत नहीं है। ये सिर्फ एक छोटा सा वायरस है। इस से अगर आप डरे हुए हो तो ये आपको और डराएगा। इसलिए आइये सब साथ मिलकर इसको हराते हैं। इन्होंने ये भी कहा कि इस वायरस को हमने जरूरत से ज्यादा कवरेज और इम्पोर्टेंस दे दी है जिसके कारन ये कुछ लोगों को पागल कर रहा है।
Advertisment

कंगना ने कोरोना से ठीक होने के बाद क्या कहा ?


कंगना का हाल में ही कोरोना हुआ था और उनका घर पर ही क्वारंटाइन का इलाज चल रहा था। कंगना ने सभी का इसकी खबर अपने इंस्टाग्राम के ज़रिए दी थी और कहा था इस छोटी सी बीमारी का में यूँ ही हरा दूंगी। हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत कोविद पॉजिटिव हो गयी थीं और इन्होंने नेगेटिव टेस्ट आने के बाद कहा कि में किसी का भी अपना ठीक होने का सीक्रेट नहीं बताउंगी।
एंटरटेनमेंट हेल्थ
Advertisment