Advertisment

कंगना ने फिर मचाया हंगामा - ट्वीट किया नेचर से जबरजस्ती ऑक्सीजन ले रहे हम

author-image
Swati Bundela
New Update
कंगना हमेशा से ही अपने अतरंगी ट्वीट्स से चर्चा में बनी रहती हैं। इस बार भी इन्होंने ऐसा कुछ ही किया और कहा कि हम सभी नेचर से जबरजस्ती ऑक्सीजन ले रहे हैं और नेचर को वापस नहीं कर रहे हैं। कंगना ने ज्यादा ऐसे ज्यादा पेड़ लगाने पर ज़ोर डाला और इनके इस ट्वीट से इनके ऊपर कई मीम्स बनना चालू हो गए -

Advertisment

कंगना ने ट्वीट में क्या कहा ? कंगना ट्वीट जबरजस्ती ऑक्सीजन ले रहे हम



1. अधिक पेड़ लगाने पर कंगना रनौत ने ट्विटर पर तूफान मचा दिया। उन्होंने सरकार की नई ऑक्सीजन संयंत्र स्थापना पहल पर सवाल उठाए, जो देश में कोरोनवायरस वायरस की महामारी के बीच बढ़ती ऑक्सीजन की मांग को ध्यान में रखते हुए संसाधित हुई है। इन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि हम नेचर से ऑक्सीजन खींच रहे हैं और इसे वापस नहीं दे रहे हैं। रानौत के इस ट्वीट ने ट्विटराती की आँखें घूम गयीं।
Advertisment




2. रनौत ने ये भी कहा कि हम नेचर से कई सारी ऑक्सीजन ले रहे हैं और कई सारे ऑक्सीजन प्लांट लगा रहे हैं। हम न जाने कितने सिलेण्डर भर भर के ऑक्सीजन इस्तेमाल कर रहे हैं। कंगना ने कहा कि हम नेचर को बैलेंस करने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं और गलती कर रहे हैं।

Advertisment


3. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद मरीज जो अपने इलाज के लिए मेडिकल ऑक्सीजन लेते हैं उन्हें भी प्रकृति को वापस देना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार को प्रकृति के लिए अधिक से अधिक राहत की घोषणा करनी चाहिए क्योंकि मनुष्य को इसकी सख्त जरूरत है।



4. कंगना की इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया उसर्स ने खूब टिप्पड़ी दी और कहा कि कंगना का इस मुश्किल वक़्त में ऐसी बातें करना बहुत ही बेसुद है। कुछ उसर्स ने कहा कि अगर कोई भी स्विट्ज़रलैंड में भी ऑक्सीजन चाहता है तो उसे अस्पताल से मेडिकल ऑक्सीजन ही लेनी पड़ेगी और जिनेवा लेक के पास बैठना काम नहीं आएगा।
Advertisment




https://twitter.com/ombitor29___/status/1389279291825745921

Advertisment

कंगना अभी क्या फिल्में करने वाली हैं ?



कंगना कुछ समय में कई नयी पिक्चर के साथ आने वाले हैं जैसे कि तेजस, धाकड़ और थलाइवा। थलाइवा फिल्म के लिए कंगना ने कई सारी दवाइयां लेकर वजन बढ़ाया था जिसके लिए इनकी खूब तारीफ की गयी थी ।
सेहत सोशल मीडिया कंगना ट्वीट जबरजस्ती ऑक्सीजन
Advertisment