कंगना रनौत की इंस्टाग्राम पोस्टने की गयी डिलीट - जानिए कंगना का रिएक्शन

Swati Bundela
10 May 2021
कंगना रनौत की इंस्टाग्राम पोस्टने की गयी डिलीट - जानिए कंगना का रिएक्शन

कंगना इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट - कंगना रनौत को हाल में ही कोरोना हुआ है। इसकी न्यूज़ इन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए दी थी और लिखा था कि "” मुझे कोई आईडिया ही नहीं था कि ये वायरस मेरे शरीर के अंदर पार्टी कर रहा है अब जो कि मुझे पता लग चुका है मैं इसको हरा दूंगी और हर हर महादेव "। इसके कुछ समय बाद इंस्टाग्राम ने इनकी ये पोस्ट डिलीट कर दी थी।

1. कंगना ने इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट पर क्या रियेक्ट किया ?


कंगना ने पोस्ट डिलीट होने के बाद एक स्टोरी डाली जिस में इन्होंने लिखा कि अभी मेने एक पोस्ट डाली थी इंस्टा पर कि में कोरोना को हरा दूंगी इसको लेकर कुछ लोग हर्ट हो गए शायद। मेने टेररिस्ट और कम्युनिस्ट सहानुभूति वाले लोग तो देखे थे ट्विटर पर लेकिन यहाँ तो कोविद का फैन क्लब भी है।

2. कंगना ने इंस्टाग्राम ससपेंड होने को लेकर क्या कहा ?


कंगना ने इनकी कोरोना पोस्ट ससपेंड होने वाली स्टोरी में ही लिखा था कि " अभी मुझे यहाँ आये हुए सिर्फ दो दिन ही हुए हैं और मुझे लगता है कि में यहाँ एक हफ्ते से ज्यादा टिक नहीं पाऊँगी " इसके बाद इन्होंने हसने वाली इमोजी डाली।

3. कंगना ने अपनी कोरोना पॉजिटिव होने वाली पोस्ट में क्या लिखा था ?


कंगना ने कि मुझे कोई पावर और हिम्मत वाली विशिस की जरुरत नहीं है। ये सिर्फ एक छोटा सा वायरस है। इस से अगर आप डरे हुए हो तो ये आपको और डराएगा। इसलिए आइये सब साथ मिलकर इसको हराते हैं। इन्होंने ये भी कहा कि इस वायरस को हमने जरूरत से ज्यादा कवरेज और इम्पोर्टेंस दे दी है जिसके कारन ये कुछ लोगों को पागल कर रहा है।

कोरोना की दूसरी लहर बहुत खतरनाक है और इसके चलते कई सेलिब्रिटीज कोरोना के चपेट में आ चुके हैं जैसे कि दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर और रणबीर कपूर। इसलिए सभी घरों में रहे और सुरक्षित रहें।

अगला आर्टिकल