Kangana and Arjun Pic : कंगना रनौत ने क्लिक करवाई अर्जुन रामपाल के साथ फोटो'

author-image
Swati Bundela
New Update

फिल्म के डायरेक्टर ने लिखा ये


कंगना और अर्जुन की पोस्ट की गई है फोटो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस फोटो को फिल्म के डायरेक्टर रजनीश घई इंस्टाग्राम स्टोरीज में पोस्ट की है। उन्होंने साथ में लिखा कि इन दोनों रॉकस्टार के साथ, यह बुडापेस्टो में एक्शन स्टेशन है। इसके अलावा उन्होंने कंगना और अर्जुन दोनों को टैग भी किया था।

अर्जुन ने दिखाई लुक की झलक


कंगना अपनी आने वाली फिल्म में एजेंट अग्नि के रूप में नजर आएंगी। फिल्म का पहला शेड्यूल मध्य प्रदेश में शूट किया गया था।

वही अर्जुन रामपाल ने पिछले महीने अपने नए लुक की एक झलक अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की थी। उन्होंने प्लैटिनम सुनहरे बालों वाली तस्वीर पोस्ट की थी। इसके साथ लिखा कि "एक फिल्म में एक चुनौतीपूर्ण हिस्सा, मुझे लिफाफे को आगे बढ़ाने की जरूरत है। उस सपने को साकार करने के लिए और @razylivingtheblues को बनाने में मेरी मदद करने के लिए मेरे भाई @aalimhakim को धन्यवाद। #धाकड़ #letsbeginagain।"

कंगना को नहीं मिल रहा था उनका पासपोर्ट


कंगना रनौत को बुडापेस्ट की अपनी यात्रा के लिए अपना पासपोर्ट नवीनीकृत कराने में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, उसने पिछले हफ्ते इसे हासिल कर लिया था। इसके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था।

कंगना अर्जुन फोटो
न्यूज़ एंटरटेनमेंट