कपिल शर्मा का पुराना वीडियो राज कुंद्रा के अरेस्ट के बाद हुआ वायरल

author-image
Swati Bundela
New Update

क्या है कपिल शर्मा का वायरल वीडियो ?


इस वीडियो में कपिल शर्मा राज कुंद्रा से उनकी इनकम, लाइफ स्टाइल और अर्निंग के बारे में पूंछ रहे हैं। कपिल ने कहा कि राज इतना बिजी काम होने के बावजूद भी बॉलीवुड पार्टीज में नज़र आते रहते हैं। तभी शिल्पा बीच में आकर बोलती हैं कि उनके हस्बैंड बहुत मेहनत से काम करते हैं और कभी कभी कई घंटों तक लगातार काम करते हैं।

मुंबई पुलिस ने सबसे पहले कल रात राज कुंद्रा को अरेस्ट किया और उसके बाद इनको मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए JJ हॉस्पिटल लेकर गए थे। इसके बाद इनको मुंबई पुलिस कमिशनर के ऑफिस ले जाया गया था और इन्होंने क्राइम ब्रांच की निगरानी में पूरी रात बिताई थी। आज 20 जुलाई को यह किल्ला कोर्ट में पेश किए जायेंगे।

https://twitter.com/DessieAussie/status/1417238978533761031

गहना वसिष्ठ का राज कुंद्रा केस से क्या कनेक्शन है ?


राज कुंद्रा पोर्नोग्राफिक शूट को लेकर अकेले अरेस्ट नहीं किए गए हैं इनके साथ 9 लोग और अरेस्ट किए गए हैं। जो 9 लोग अरेस्ट किए गए हैं उसमें से एक मॉडल और एक्टर गहना वसिष्ठ हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट ने ऐसा बताया कि राज कुंद्रा का केस में नाम जब सामने आया जब इस में UK की एक कंपनी का इन्वॉल्वमेंट में देखा गया।

इस केस में उमेश कामत का नाम भी सामने आया है जो कि पहले राज कुंद्रा के यहाँ पर काम किया करता था। इसने गहना वसिष्ठ के साथ मिलकर कम से कम 8 पोर्न और अश्लील वीडियोस पोस्ट की थीं। ये वीडियोस गहना ने खुद ही सोशल मीडिया एप के ज़रिए शूट की थी।
न्यूज़