New Update
/hindi/media/post_banners/8hHRYsXXlOXj4T5NsV79.jpg)
https://twitter.com/ANI/status/1399570261595148302?s=20
निशा के पुलिस में शिकायत दर्ज करने का असल कारण अभी पता नहीं लगा है। इन दोनों के बीच के विवाद की पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
कुछ वक़्त पहले खबर आई है कि करण मेहरा को ज़मानत मिल चुकी है।
https://twitter.com/ANI/status/1399599564177375235?s=20
काफी समय से आ रही थीं अनबन की खबरें
करण मेहरा और निशा की शादीशुदा जिंदगी में काफी समय से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है ऐसी खबरें आ रही थी। लेकिन करण मेहरा ने ऐसी खबरों को महज अफवाह बताया था। उनका कहना था कि दोनों का रिश्ता मजबूत है। उन्हें नहीं पता कि ऐसी खबरें कहां से आ रही हैं। इससे पहले, एक इंटरव्यू में, निशा ने भी शादीशुदा ज़िन्दगी में आये किसी समस्या से इनकार किया था।
2012 में हुई थी शादी
करण और निशा 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे और उनका एक बेटा भी है जिसका जन्म 2017 में हुआ था। करण ने हाल ही में बताया था कि वह पिछले दो हफ्तों से तनाव में हैं क्योंकि वह कोरोना संक्रमित पाए गए है।
करण लोगों के बीच "नैतिक" नाम से जाने जाते है
करण स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक गोयनका की भूमिका निभाने के लिए सबसे मशहूर हैं। वह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर रहे हैं। निशा भी एक अभिनेत्री हैं जिन्होंने केसर और हाल ही में शादी मुबारक में काम किया है। करण और निशा ने नच बलिए सीजन 5 और नच बलिए श्रीमान वर्सेज श्रीमती में भी भाग लिया था।