/hindi/media/post_banners/9CdOmReKYeJ8smMNh6rA.jpg)
Kareena Kapoor Instagram Story : आज जून 21 को इंटरनेशनल योगा डे मनाया जा रहा है। इसको लेकर सभी लोग सोशल मीडिया पर सुबह से ही एक्टिव हैं। सभी सेलिब्रिटीज जैसे आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी और सारा अली खान योग की अवेयरनेस को लेकर पोस्ट कर रहे हैं। करीना कपूर खान ने भी आज के दिन की शुरुवात इंटरनेशनल योगा डे की पोस्ट से की इन्होंने इंस्टाग्राम पर बिकिनी में स्टोरी डाली जिस में लिखा है " फ्री योर माइंड "। इस फोटो में ये बीच पर योगा का आसन करती हुई दिख रही हैं। ये क्लियर नहीं है कि ये फोटो हाल की ही है या फिर पुरानी है।
करीना काफी समय से फिल्म में सीता के रोल को लेकर न्यूज़ में हैं। हालाँकि अभी फिल्म को लेकर कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ हैं लेकिन कंट्रोवर्सी चालू हो गयी है। राइट विंग ग्रुप नागपुर के बजरंग दल ने करीना के इस सीता के रोल को लेकर मेमोरेंडम जारी किया। इस में करीना की कई फोटोज भी हैं जिस में इन्होने बिकिनी पहन रखी है, ये अजमेर शरीफ गयी हैं और एक फोटो है जिस में इनकी इमेज सुप्रणखा के रूप में दिखाई गयी है। बजरंग दाल के लोगों ने साफ़ किया है कि वो ये फिल्म को बनने नहीं देंगे अगर इस में खान एक्टिंग के लिए एक्ट्रेस फाइनल होती हैं।
इन्होने सूर्य नमस्कार पोज़ कर रखा था और एकदम बैलेंस कर के खड़ी थीं। इस में ये नेचर के बीच कहीं खड़ी नज़र आ रही हैं और पूल के साइड में ये अपना पोज़ कर रही हैं। इन्होंने ब्लैक शॉर्ट्स और चेक्ड स्पोर्ट्स ब्रा पहनी है। इसके कैप्शन में सारा ने लिखा कि " योगा एक खुद की जर्नी होती है, सेल्फ से लेकर सेल्फ तक ही "। इसके बाद इन्होंने हैप्पी इंटरनेशनल योगा डे लिखा और कुछ एमोजिस बनाए।
शिल्पा ने मेन्टल हेल्थ ठीक करने वाला आसान बताया । इस आसन के बारे में बात करते हुए शिल्पा शेट्टी ने बताया की कभी कभी आपको अपना वीक शांति से शुरू करना चाहिए और आज वैसा ही एक दिन है जब वो अपने लाइफ को शांति से शुरू करना चाहती हैं। इसके लिए उनके अनुसार सबसे कारगार उपाय है “पार्श्व सुखासन”। शिल्पा के मुताबिक ये आसन ना सिर्फ आपके स्ट्रेस और एंग्जायटी को धीरे-धीरे ख़त्म करता है बल्कि ये आपके इम्यून सिस्टम और ओवरऑल हेल्थ पे भी असर करता है।
करीना अभी इनके सीता के रोल को लेकर कंट्रोवर्सी में हैं ?
करीना काफी समय से फिल्म में सीता के रोल को लेकर न्यूज़ में हैं। हालाँकि अभी फिल्म को लेकर कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ हैं लेकिन कंट्रोवर्सी चालू हो गयी है। राइट विंग ग्रुप नागपुर के बजरंग दल ने करीना के इस सीता के रोल को लेकर मेमोरेंडम जारी किया। इस में करीना की कई फोटोज भी हैं जिस में इन्होने बिकिनी पहन रखी है, ये अजमेर शरीफ गयी हैं और एक फोटो है जिस में इनकी इमेज सुप्रणखा के रूप में दिखाई गयी है। बजरंग दाल के लोगों ने साफ़ किया है कि वो ये फिल्म को बनने नहीं देंगे अगर इस में खान एक्टिंग के लिए एक्ट्रेस फाइनल होती हैं।
सारा अली खान ने क्या पोस्ट डाली ?
इन्होने सूर्य नमस्कार पोज़ कर रखा था और एकदम बैलेंस कर के खड़ी थीं। इस में ये नेचर के बीच कहीं खड़ी नज़र आ रही हैं और पूल के साइड में ये अपना पोज़ कर रही हैं। इन्होंने ब्लैक शॉर्ट्स और चेक्ड स्पोर्ट्स ब्रा पहनी है। इसके कैप्शन में सारा ने लिखा कि " योगा एक खुद की जर्नी होती है, सेल्फ से लेकर सेल्फ तक ही "। इसके बाद इन्होंने हैप्पी इंटरनेशनल योगा डे लिखा और कुछ एमोजिस बनाए।
शिल्पा शेट्टी ने क्या पोस्ट किया ?
शिल्पा ने मेन्टल हेल्थ ठीक करने वाला आसान बताया । इस आसन के बारे में बात करते हुए शिल्पा शेट्टी ने बताया की कभी कभी आपको अपना वीक शांति से शुरू करना चाहिए और आज वैसा ही एक दिन है जब वो अपने लाइफ को शांति से शुरू करना चाहती हैं। इसके लिए उनके अनुसार सबसे कारगार उपाय है “पार्श्व सुखासन”। शिल्पा के मुताबिक ये आसन ना सिर्फ आपके स्ट्रेस और एंग्जायटी को धीरे-धीरे ख़त्म करता है बल्कि ये आपके इम्यून सिस्टम और ओवरऑल हेल्थ पे भी असर करता है।