New Update
/hindi/media/post_banners/B4gdA8JipNW63bE0t5qz.jpg)
करीना सीता रोल कंट्रोवर्सी क्या है ?
अभिनेत्री करीना कपूर खान को सोशल मीडिया पर बहिष्कार की धमकियों का सामना करना पड़ रहा है, जब अफवाहें आने लगीं कि उन्हें एक आगामी फिल्म में सीता की भूमिका में लिया जा रहा है और इसके लिए 12 करोड़ रुपये की फीस मांग रही है। जबकि उक्त फिल्म या इसकी कथित कास्टिंग के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है। करीना बस इतनी ज्यादा फी डिमांड करने को लेकर न्यूज़ में थीं।
करीना का फिल्म के रोल को लेकर क्या कहना है ?
करीना कपूर का कहना है कि इस तरीके की फिल्में बहुत टाइम और एनर्जी लेती हैं। इस से पहले जो करीना ने वीरे दी वेडिंग 2 फिल्म शूट की थी वो सिर्फ 1 महीने में ही शूट करके खत्म कर दी गयी थी। सीता के रोल के लिए 8 महीने लगेंग और ये बहुत बड़ी फिल्म है आज तक की डेट में। ये पहली फिल्म होगी जो रामायण की पूरी कहानी बताएगी वो भी सीता के पॉइंट ऑफ़ व्यू से।
बेबो वैसे तो फिल्मों के लिए 6 करोड़ के आस पास डिमांड करती थीं पर इस बार इन्होंने 12 क्रोसे रूपए बोले हैं। प्रोडूसर्स इसके लिए अब थोड़े यंग एक्टर्स के पास भी जा रहे हैं लेकिन बेबो उनके लिए १स्ट चॉइस ही होगी।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us