Advertisment

Saif Taimur Yoga Post : करीना ने सैफ और तैमूर की योगा पोस्ट शेयर की

author image
Swati Bundela
21 Jun 2021
Saif Taimur Yoga Post : करीना ने सैफ और तैमूर की योगा पोस्ट शेयर की
सैफ और तैमूर योगा पोस्ट  - करीना से सुबह अपने योगा की स्टोरी और पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। अब करीना ने इनेक हस्बैंड सैफ और बेटे तैमूर की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इस में इन्होंने मैचिंग ब्लू कलर के कपड़े पहने हैं जैसे कि सुबह बेबो ने प्यूमा का ब्लू ट्रैक सूट पहना था। करीना ने इसके कैप्शन में लिखा कि मेरा हस्बैंड और बेटा भी इंटरनेशनल योगा डे पर योगा कर रहे हैं। हम ऐसे ही एक दूसरे को हमेशा मोटीवेट करते रहते हैं और इंस्पिरेशन घर से ही शुरू होती है।
Advertisment


करीना ने इंटरनेशनल योगा डे पर क्या पोस्ट किया ?



सभी सेलिब्रिटीज जैसे आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी और
Advertisment
सारा अली खान योग की अवेयरनेस को लेकर पोस्ट कर रहे हैं। करीना कपूर खान ने भी आज के दिन की शुरुवात इंटरनेशनल योगा डे की पोस्ट से की इन्होंने इंस्टाग्राम पर बिकिनी में स्टोरी डाली जिस में लिखा है ” फ्री योर माइंड “। इस फोटो में ये बीच पर योगा का आसन करती हुई दिख रही हैं। ये क्लियर नहीं है कि ये फोटो हाल की ही है या फिर पुरानी है।

करीना अभी इनके सीता के रोल को लेकर कंट्रोवर्सी में हैं ?

Advertisment


करीना काफी समय से फिल्म में सीता के रोल को लेकर न्यूज़ में हैं। हालाँकि अभी फिल्म को लेकर कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ हैं लेकिन कंट्रोवर्सी चालू हो गयी है। राइट विंग ग्रुप नागपुर के बजरंग दल ने करीना के इस सीता के रोल को लेकर मेमोरेंडम जारी किया। इस में करीना की कई फोटोज भी हैं जिस में इन्होने बिकिनी पहन रखी है, ये अजमेर शरीफ गयी हैं और एक फोटो है जिस में इनकी इमेज सुप्रणखा के रूप में दिखाई गयी है। बजरंग दाल के लोगों ने साफ़ किया है कि वो ये फिल्म को बनने नहीं देंगे अगर इस में खान एक्टिंग के लिए एक्ट्रेस फाइनल होती हैं।

सारा अली खान ने क्या पोस्ट डाली ?

Advertisment


इन्होने सूर्य नमस्कार पोज़ कर रखा था और एकदम बैलेंस कर के खड़ी थीं। इस में ये नेचर के बीच कहीं खड़ी नज़र आ रही हैं और पूल के साइड में ये अपना पोज़ कर रही हैं। इन्होंने ब्लैक शॉर्ट्स और चेक्ड स्पोर्ट्स ब्रा पहनी है। इसके कैप्शन में सारा ने लिखा कि ” योगा एक खुद की जर्नी होती है, सेल्फ से लेकर सेल्फ तक ही “। इसके बाद इन्होंने हैप्पी इंटरनेशनल योगा डे लिखा और कुछ एमोजिस बनाए।



Image Courtsey : Kareena Kapoor Instagram
Advertisment
Advertisment