Advertisment

Katrina Kaif की फिल्म Merry Christmas का पोस्टर हुआ रिलीज, फिल्म कब होगी रिलीज

Katrina Kaif की फिल्म Merry Christmas का पोस्टर हुआ रिलीज, फिल्म कब होगी रिलीज। आपको बता दें फिल्म में बेहतरीन स्टार कास्ट है और साथ ही ऑडियंस को स्क्रीन पर इस बार एक फ्रेश पेयर देखने को मिलेगा। जानें पूरी खबर इस बॉलीवुड ब्लॉग-

author-image
Vaishali Garg
24 Dec 2022
Katrina Kaif की फिल्म Merry Christmas का पोस्टर हुआ रिलीज, फिल्म कब होगी रिलीज

Merry Christmas

डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने Merry Christmas की अनाउंसमेंट हाल ही में की है। आपको बता दें फिल्म में बेहतरीन स्टार कास्ट है और साथ ही ऑडियंस को स्क्रीन पर इस बार एक फ्रेश पेयर देखने को मिलेगा।  यह कोई और नहीं बल्कि Katrina Kaif और साउथ के बेहतरीन अभिनेता Vijay Sethupathi हैं।

Advertisment

Merry Christmas: Katrina Kaif ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर

आपको बता दें फोन भूत के बाद कैटरीना कैफ अपने नए प्रोजेक्ट मेरी क्रिसमस के साथ fans का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कैफ ने अपने नए प्रोजेक्ट मेरी क्रिसमस का पहला पोस्टर शेयर किया। कैट ने एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें दो शराब के गिलास टूट रहे हैं, जिस पर मेरी क्रिसमस लिखा हुआ है। कैट ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा “हम इस क्रिसमस पर फिल्म रिलीज करना चाहते थे … लेकिन एक ट्विस्ट है। जल्द ही सिनेमाघरों में मिलते हैं!

Image Credit- Katrina Kaif Instagram
Advertisment

श्रीराम राघवन ने इससे पहले अंधाधुन और बदलापुर जैसी सस्पेंस थ्रिलर का निर्देशन किया है। और मैरी क्रिसमस के पोस्टर को देखकर भी ऐसा लगता है कि यह फिल्म भी सेम कैटिगरी में ही है।

Katrina Kaif: जानें आखिरी फिल्म कौन सी थी कैटरीना और विजय सेठूपति की

कैटरीना कैफ के पास सलमान खान स्टारर टाइगर 3 और इमरान हाशमी के साथ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ जी ले जरा और आदित्य धर के साथ एक अनाम प्रोजेक्ट है। आखिरी बार उन्हें हॉरर-कॉमेडी फोन भूत में देखा गया था। इस साल तमिल सिनेमा में विजय सेतुपति की सबसे ज्यादा फ़िल्में रिलीज हुई। एक्टर को लाबाम, तुगलक दरबार, एनाबेले सेतुपति, और कदैसी विवासयी जैसी फिल्मों में देखा गया था।

जाने कब होगी Merry Christmas फिल्म रिलीज

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म मैरी क्रिसमस 2023 में तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज होगी। डायरेक्टर श्रीराम राघवन इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे।

 

Advertisment
Advertisment