World Kidney Cancer Day : किडनी कैंसर के बारे में जरूरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

यह कब होता है ?


किडनी कैंसर तब होता है जब हेल्दी सेल्स खराब होने लगते हैं या लंप हो जाता है। हालांकि किडनी कैंसर फैलने से पहले इसका आसानी से पता लगाया जा सकता है। किडनी कैंसर एस टी स्कैन के कारण भी होता है।
Advertisment

इसके लक्षण क्या हैं ?


किडनी कैंसर में आमतौर पर पहले स्टेज में लक्षण नहीं होते हैं। यहां किसी का ध्यान भी नहीं जा सकता है क्योंकि आमतौर पर कोई दर्द नहीं होता है। किडनी शरीर के अंदर गहराई में स्थित होते हैं, इसलिए शारीरिक जांच के माध्यम से ट्यूमर को देखना या पता लगाना भी मुश्किल होता है।
Advertisment


हालांकि बढ़ते समय के साथ किडनी कैंसर के लक्षण भी दिखना शुरू हो जाते हैं। जैसे कि पेशाब के वक्त खून निकलना ( गुलाबी, लाल और काला कलर का भी निकल सकता है), लगातार पीठ में दर्द होना, वजन कम होते जाना, भूख ना लगना और थकान और बुखार आता है
Advertisment

इससे किन लोगों को खतरा है



  • धूम्रपान करने वाले लोगों को किडनी कैंसर से ज्यादा खतरा है। यह खतरा कम हो सकता है अगर कोई व्यक्ति स्मोकिंग छोड़ दे तो।

  • मोटे लोगों के लिए भी काफी खतरनाक है। इसीलिए अगर आपका वजन ज्यादा है तो एक्सरसाइज और हेल्दी फूड खाकर कम करने की कोशिश करें।

  • उनका ब्लड प्रेशर ज्यादा है उन्हें भी किपटडनी कैंसर होने की संभावना रहती है। इसके अलावा बढ़ती उम्र के साथ भी हो सकता है।

Advertisment

 इसका इलाज कैसे करें ?


अगर आपको कैंसर किडनी तक है तो इसे सर्जरी के माध्यम से निजात पाया जा सकता है। और अगर यह शरीर के और हिस्सों में बढ़ गया है तो इसे ठीक करने के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट की जरूरत होती है। टारगेटेड इम्यूनोथेरेपी से भी ठीक किया जा सकता है। वहीं अगर किडनी कैंसर का पहला स्टेज है तो धूम्रपान और अपने वजन को घटाएं।
Advertisment


किडनी कैंसर जरूरी बातें
Advertisment

 
सेहत