Kirron Kher Birthday : किरण खेर ने अपनी जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए फैंस का किया धन्यवाद

author-image
Swati Bundela
New Update

इंस्टाग्राम के जरिए कहा थैंक्यू


किरण खेर ने फैंस को जन्मदिन की बधाई के लिए इंस्टाग्राम के एक वीडियो के जरिए धन्यवाद कहां है। उन्होंने कहा कि "मैं सबको धन्यवाद कहना चाहती हूं। आप सभी का जन्मदिन की बधाई, प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।" इस वीडियो को अनुपम खेर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम के जरिए साझा की थी और साथ में लिखा कि किरण के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। जय हो! इस वीडियो में किरण बालकनी में खड़े नजर आ रही हैं।

कल था किरण खेर का बर्थडे


किरण के जन्मदिन पर अनुपम खेर ने उन दोनों की पुरानी पिक्चर शेयर किया था। इन फोटोस में वह एक्टर दलाई लामा, दोस्त और परिवार के साथ नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने फोटो के साथ लिखा की "हैप्पी बर्थडे किरण ! भगवान आपको लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य दे। भगवान आपको सारी खुशियां दे। दुनिया भर के लोग आपको वैसे ही पसंद करते हैं जैसी आप हैं। आप ईमानदार, निष्पक्ष और स्पष्ट हैं। आप कोई भी परिस्थिति से मजबूत होकर लड़तीं है। स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें। मेरा प्यार और दुआ आपके साथ हमेशा हैं।"

सिकंदर ने भी किया विश


अनुपम खेर के अलावा उनके बेटे सिकंदर ने भी किरण खेर के एक मैसेज को साझा किया और लिखा की यह मैसेज मेरी मां की तरफ से सभी के लिए है। इसके अलावा सिकंदर ने किरण एक पिक्चर भी शेयर किया और लिखा कि "मैं आपसे प्यार करता हूं आप सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि सभी के लिए प्रेरणा है।" आपको बता दें कि किरण खेर की अभी हालत सुधरती हुई दिख रही है।
न्यूज़ एंटरटेनमेंट