/hindi/media/post_banners/CBPqyW59hTOFWb1ahxej.jpg)
हम आए दिन अपने वजाइना के बारे में काफी कुछ सुनते रहते हैं और इसलिए सिर्फ हम लोगों के लिए महिलाओं के जेनिटल पार्ट के नाम पर सिर्फ वजाइना ही सब है लेकिन ऐसा नहीं है। वजाइना भी कई हिस्सों में बंटा होता है और उसके आस पास के हिस्सों के अपने नाम होते हैं तो आइए जानते हैं वजाइना के पार्ट्स के बारे में ज़रूरी बातें
वजाइना के विभिन्न पार्ट्स
1. लाबिया
लाबिआ हमारे वजाइना को ढांकने वाले दो लेयर्स की तरह होते हैं। वजाइना के बाहरी लाबिया को labia majora कहते हैं और ये बिलकुल फ्रेश और प्यूबिक हेयर्स से ढंके हुए होते हैं।
Inner labia जो अंदर की ओर क्लिटोरिस से शुरू होकर वजाइना के अंदर खत्म हो जाते हैं। आपके labia का रंग उम्र के साथ बदल सकता है। ये दोनों ही आपके टर्न ऑन होने पर बड़े हो जाते हैं।
2. क्लिटोरिस
क्लिटोरिस इनर लाबिया की शुरुआत की टिप पर होता है। इसका साइज सभी महिलाओं में अलग अलग हो सकता है। क्लिटोरिज अपने क्लिटोरल हुड से ढंका हुआ होता है।
आपका क्लिटोरीज भी आपके टर्न ऑन होने पर साइज में बड़ा हो जाता है। इसकी काफी सारी नर्व एंडिंग्स होती हैं जिसके का हमें बहुत आसानी से प्लेजर और ऑर्गेज्म मिल जाता है।
3. युरेथरा की ओपनिंग
क्लिटोरिस के बिल्कुल नीचे एक ओपनिंग होती है जिसे युरेथरा ओपनिंग कहा जाता है और यही ओपनिंग हमारे पेशाब को बाहर आने का रास्ता देती है।
4. वजाइना की ओपनिंग
आपकी यूरेथरल ओपनिंग के बिल्कुल नीच होता है वजाइनल ओपनिंग जहां से मेंस्ट्रुअल साइकिल के दौरान ब्लड रिलीज होता है और यहीं से यूट्रस के अंदर से बच्चे बाहर आते हैं।
एक वजाइना के अंदर काफी कुछ जा सकता है जैसे पीनस, उंगलियां, सेक्स टॉयज, टैंपोंस, और मेंस्ट्रुअल कप्स।
5. एनस
एनस आपके वजाइनल ओपनिंग के नीचे की ओर होता है और उससे ही आप सुबह अपने शरीर का वेस्ट बाहर निकालते हैं।
साथ ही कई लोग एनल सेक्स भी करते हैं क्योंकि उन्हें इससे आराम मिलता है।
तो ये थे वजाइना से जुड़े जरूरी पार्ट्स । इन सभी पार्ट्स का अपना अलग काम होता है इसली हर चीज वजाइना नहीं होती है।