Wedding Budget: जाने कैसे करें शादियों के लिए स्मार्ट बजट प्लानिंग

हर कोई चाहता है कि उनकी शादी में कोई कमी न रह जाए और शादी यादगार बने। ऐसे में शादी की बजट में पैसे तो खर्च होते ही है। कई बार बजट अनुमानित बजट के बाहर चला जाता है। ऐसे में आइए जानते है कि आप कैसे अपनी शादी को एक स्मार्ट बजट में कर सकते है।

author-image
Simran Kumari
New Update
Wedding tips

Know How To Do Smart Budgeting In Your Wedding: अभी शादीयों का सीजन जोर पर है। शादी दो लोगों के जीवन का सबसे अहम मौका होता है। इसलिए लोग हमेशा इसे खास बनाना चाहते है। लोग कपड़ों और गहनों से लेकर साज सजावट में कोई कसर नहीं रखना चाहते है। ऐसे में ये प्लानिंग अक्सर खर्चीली हो जाती है और कई बार तो तय बजट के बाहर भी चली जाती है। ऐसे में थोड़ी सी समझदारी से आप अपनी शादी को बजट फ्रेंडली और यादगार बनाया जा सकते है। आइए जानते है कैसे आप अपनी शादी में बजट प्लान कर सकते है।

Advertisment

 जाने कैसे करें शादियों के लिए स्मार्ट बजट प्लानिंग

1.पहले से तय करें बजट 

अगर आप शादी की तैयारी कर रहे तो सबसे पहले आप कितना खर्च करने वाले है उसका एक एस्टीमेट बजट बना ले। इसे अलग अलग कैटिगरी में बांट ले उसके हिसाब से पैसे अलग करे। जैसे वेन्यू, फूड, कपड़े, ज्वैलरी, डेकोरेशन, फोटोग्राफी, आदि के लिए अलग से पैसे रखे।

Advertisment

2.गेस्ट लिस्ट सीमित रखें 

ज्यादा लोगों को शादी में बुलाने का मतलब है ज्यादा खर्च। सीमित और कम मेहमानों को बुलाकर खर्च को कंट्रोल में किया जा सकता है। अगर आप सबके किए कुछ अच्छे से कर नहीं पा रहे तो ऐसी शादी का एक्सपीरियंस किसी को नहीं चाहिए होगा। कम लोगों को ही बुलाए पर अच्छे से खातिर करे।

3.सीजन के अनुसार बुकिंग 

Advertisment

अगर शादी पीक वेडिंग सीजन में है तो तुरंत बुकिंग करने पर ज्यादा पैसे लगते है। अगर पहले से डेट तय हो तो ऑफ-सीजन में वेन्यू और वेंडर्स को बुक कर ले। इस समय कीमतें कम होती हैं और एडवांस बुकिंग से भी डिस्काउंट मिल सकता है।

4.डिजिटल इन्विटेशन दे 

अब तो डिजिटल कार्ड आ गए है। ये वेडिंग कार्ड प्रिंटेड कार्ड्स की तुलना में बहुत ही सस्ते पड़ते है। इसकी बजाय ई-इन्विटेशन से न केवल पैसे बचते हैं बल्कि यह इको-फ्रेंडली भी होता है। इसके अलावा आपके ट्रैवल या पोस्ट पैसे भी बचेंगे।

Advertisment

5.DIY डेकोरेशन और गिफ्टिंग 

अगर आप बजट कम करना चाहते है तो महंगे सजावटी सामान की जगह हैंडमेड चीजों से भी डेकोरेशन कर सकते है। इससे बजट पर नियंत्रण रखा जा सकता है। इसके अलावा आप हैंडमेड गिफ्ट्स भी दे सकते है। ये जितने सुंदर होते है उतना हे इनमें प्यार छुपा होता है।

इस प्रकार आप अपनी शादी की प्लानिंग बहुत ही किफायती और बजट फ्रेंडली तरीके से कर सकते है। 

Smart budgeting Budget Wedding