Advertisment

जानिये मेट गाला 2019 की अनसुनी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

मेट गाला दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट है हमेशा न्यूयोर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ़ आर्ट्स में होता है ।भारत में मेट गाला इसलिए भी मशहूर है क्योंकि यहाँ ढेर सारे भारतीय सितारे अपने फैशन के जलवे दिखाते है। मेट गाला में म्यूजिक, फैशन और एंटरटेनमेंट जगत की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल होती है। इस बार भारत से दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, नताशा पूनावाला और ईशा अम्बानी जैसी बड़ी हस्तियां शामिल हुई।

मेट गाला दुनिया का ऐसा फैशन शो है जिसमे सभी सितारे अपनी अजीब और सबसे अनोखी फैशन स्टाइल दिखाते है। इस बार  मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा अपनी लुक के लिए काफी ट्रोल की गयी तो वही लेडी गागा ने इवेंट में 4 लुक बदले।मेट गाला की काफी तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रहे है जहाँ आप अनेको सितारों की अनोखी फैशन सेंस को देख सकते है।
Advertisment


आइये जानते है मेट गाला में कौन -कौन आता है और यहाँ आने के लिए उन्हें कितनी रकम चुकानी पड़ती है ।
Advertisment

मेट गाला की एंट्री फीस


फार्च्यून के मुताबिक, मेट गाला में शामिल होने के लिए सभी सितारों को 30 ,000 डॉलर देने पड़ते है सिर्फ वहाँ प्रवेश के लिए । यदि प्रति टेबल की कीमत देखी जाए तो 275 ,000 डॉलर्स यानी 2 करोड़ रुपये से भी अधिक। जिसमे आप सिर्फ एंट्री के पैसे देते है ।
Advertisment

मेट गाला के पीछे की सोच


मेट गाला न्यूयोर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ़ आर्ट्स में फैशन कस्टम के लिए फण्ड रेजिंग इवेंट होता है जिसमे दुनियाभर की मशहूर हस्तियाँ देश -विदेश से आकर अपने फैशन कस्टम्स का प्रदर्शन करते है। यह इवेंट हर साल मई के पहले सोमवार को होता है। इस हैघ प्रोफाइल इवेंट की शुरुआत 1946 में हुई थी । इस इवेंट से जो भी पैसा इकट्ठा होता है उसे कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।
Advertisment

इस फैशन शो के पीछे बहुत बड़ा मकसद होता है। यह किसी शोक या दिखावे के लिए नहीं बल्कि फैशन इंस्टिट्यूट के लिए फण्ड इकट्ठा करना होता है ।इस पूरे इवेंट से 2017  में मेट इवेंट ने 12 मिलियन रुपये इकट्ठा किये थे।

म्यूजियम में तस्वीरें खींचने की मनाही

Advertisment

मेट गाला में रेड कारपेट की तस्वीरें तो आपने खूब देखी होंगी पर म्यूजियम के अंदर तस्वीर खींचने की साफ़ तोर पे मनाही है क्योंकि मेट गाला में म्यूसियम के अंदर का नया कलेक्शन दिखाया जाता है । मेट गाला में सभी लोग अजीब कपड़े इसलिए पहनते है ताकि वह बाकी सब लोगो से अलग दिखे और सबका ध्यान उन पर जाए।
एंटरटेनमेंट
Advertisment