Advertisment

जानिए कौन हैं Preeti Aghalayam जो बनी आईआईटी की पहली महिला डायरेक्टर

हमारे देश में आईआईटी का कितना महत्व है ये हर कोई जानता है पर देश के हर आईआईटी के डायरेक्टर के पद पर हमेशा एक पुरुष ही रहा है। लेकिन इस बार ये पहली बार हुआ है जब एक महिला को डायरेक्टर पद के लिए चुना गया हो।

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
Preeti aghalayam0

Preeti Aghalayam: हमारे देश में आईआईटी का कितना महत्व है ये हर कोई जानता है पर देश के हर आईआईटी के डायरेक्टर के पद पर हमेशा एक पुरुष का ही चयन किया गया हैं। लेकीन इस बार ऐसा पहली बार हुआ है जब एक महिला को डायरेक्टर पद के लिए चुना गया हो। डॉक्टर प्रीति अघलायम को आईआईटी के पहले महिला अध्यक्ष के तौर पर चुना गया हैं। वो आईआईटी मद्रास के ज़ांज़ीबार की अध्यक्ष चुनी गई हैं।

Advertisment

कौन हैं प्रीती अघलायम और क्या था इनके आईआईटी के डायरेक्टर बनने तक का सफर?

प्रीती अघलायम का आईआईटी मद्रास, ज़ांज़ीबार की पहली महिला डायरेक्टर के रूप में चयन अपने आप में बहुत ही बड़ी है। यह अचीवमेंट आगे आने वाली नई पीड़ी की महिलाओं के लिए एक नई दिशा खोलती है। प्रीती खुद आईआईटी मद्रास की स्टूडेंट थीं। इनका जन्म म्य्सोर में हुआ था। उन्होंने ने अपने स्कूल के बाद अपनी ग्रेजुएशन आईआईटी मद्रास से केमिकल एन्जेनीरिंग से की है। वही उन्होंने अपनी पीएचडी मैसाचुसेट्स एमहर्ट विश्वविद्यालय से 2000 में करी है। प्रीती के पिता एक केमिस्ट्री प्रोफेसर थे और उनकी माँ लिंग्विस्टिक्स सिखाती थीं। प्रीती एक एजुकेटेड फैमिली बैकग्राउंड से हैं। जिसके कारण उन्हें आगे बढ़ने में बहुत मदद मिली है।

2010 में डॉ प्रीती ने आईआईटी मद्रास में एक फैकल्टी के रूप में ज्वाइन किया जहां उनका बहुत ही उम्दा योगदान रहा है। उन्होंने आईआईटी मद्रास के हित और ग्रोथ के लिए हमेशा से मेहनत की है। डॉ प्रीती अघलायम की उम्र 49 साल है एक प्रोफेसर होने के साथ उनकी बास्केट बॉल और मैराथन में दिलचस्पी रही है। कई मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि, रनिंग उनके लिए स्ट्रेस रिलीफ और थेरेपी की तरह काम करता है। आगे की अपने डायरेक्टर के सफर में उनका लक्ष्य है कि वो कैंपस में मौजूद महिला छात्रों को उभरकर आगे बढ़ने के लिए मौका दें और उनके ग्रोथ को बढ़ावा दें।

उनके डायरेक्टर बनने के बाद सोशल मीडिया में उनकी काफी सहराना हुई और लोग उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक दिखें। उनकी आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर से लेकर आईआईटी मद्रास, ज़ांज़ीबार के डायरेक्टर तक का सफर इतिहासिक था और महिला डायरेक्टर का ये अपॉइंटमेंट ने आगे आने वाली महिलओं को लिए नई प्रेरणा को जन्म दिया है।

प्रीती अघलायम
Advertisment