आपने अक्सर कोरियन (Korean) लोगों को देखा होगा जो काफी सुंदर दिखते है। कोरियन ड्रामा( k drama) के एक्टर (actor) एक्ट्रेस (actresses ) या फिर के पॉप आइडल्स (k pop idols) को देखा होगा। यह सभी देखने में काफी सुंदर, फिट और इनकी स्किन काफी ग्लोइंग होती है। कोरियाई लोग अपनी सुंदरता का काफी ख्याल रखते है।
कोरिया के अधिकतर लोग अपनी सुंदरता के लिए प्लास्टिक सर्जरी (plastic surgery) का भी उपयोग करते हैं। लेकिन कोरिया के लोग कुछ नेचुरल पदार्थों का भी उपयोग करते है, जिनसे उनकी स्कैन काफी ग्लोइंग रहती है, और वे काफी जवान भी दिखते है। तो यदि आप भी अपनी स्किन को कोरियाई लोगों की तरह चमकदार बनाना चाहते है। तो आज हम आपको बताएंगे कोरियाई लोगों की खूबसूरती का राज।
What is the beauty secret of Korean people?
1. चावल का पानी (Rice water)
कोरिया के लोग अपने चेहरे पर ग्लो लाने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल करते है। यह पानी झुर्रियों के जैसी समस्याओं को दूर करता है। चावल के पानी को उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले चावल को पानी में डालकर उबाल लेना है। अब इस पानी को जिसे माढ कहते है उसे छानकर कांच के गिलास में भर लेना है। अब इसे दो-तीन दिन के लिए छोड़ देना है।इस फॉमेंटेड पानी (fermented water) को आपको सुबह शाम अपने चेहरे पर स्प्रे करके 5 मिनट के लिए छोड़ देना है। ऐसा करके से 1 हफ्ते में ही आप इस के नतीजे देख सकते है।
2. चावल के आटे के फेस पैक (Face pack)
कोरियाई लोग अपना फेस पैक घर पर ही तैयार करते हैं।यह आपके चेहरे की डेड स्किन तो हटाता ही है, साथ ही साथ नेचुरल ग्लो का कारण बनता है। फेस पैक तैयार करने के लिए आपको पैसा हुआ चावल का आटा लेना है। इस आटे में आपको आधा चम्मच एलोवेरा जेल और आलू का रस मिला लेना है। 20 मिनट तक इस पैक को लगाकर छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें। एक हफ्ते मे दो बार जरूर यह फेस पैक यूज करें।
3. ग्रीन टी (Green tea)
ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट (antioxidant) की मात्रा ज्यादा होती है। ग्रीन टी एंटी एजिंग (anti aging) और एक्ने (acne) जैसी समस्याओं को खत्म कर देती है। कोरियन लड़कियां ग्रीन टी को टोनर (toner) की तरह उपयोग करती हैं। टोनर बनाने के लिए आपको एक पतीले में एक गिलास पानी डालकर ,दो चम्मच ग्रीन टी डालनी है। जब यह पानी की मात्रा आधी हो जाए तब तक इसे उबाल लें। ठंडा होने के बाद इसे स्प्रे की बोतल में भर लें और फिर इसे सुबह-शाम अपने चेहरे पर यूज करें।
तो यह थे कोरियाई लोगों की ग्लोइंग त्वचा के राज। इन चीजों को आप भी अपने घर पर इस्तेमाल कर सकते है, और कोरियाई लोगों की तरह ग्लास स्किन पा सकते है।