New Update
लेजर हेयर रिमूवल के साइड-इफेक्ट्स
लेजर हेयर रिमूवल के साइड इफेक्ट्स ज्यादातर काफी छोटे और थोड़े ही होते हैं लेकिन कई बार ये साइड इफेक्ट्स बढ़ कर नुकसान भी पहुंचा सकते हैं हालांकि सीरियस और ज्यादा खतरनाक साइड इफेक्ट्स बहुत ही कम केसेस में देखने को मिलते हैं।
मामूली साइड-इफेक्ट्स
1. स्किन पर रेडनेस और इरीटेशन
लेजर हेयर रिमूवल के बाद आपको अपनी स्किन कभी कभी रेड और सूजी हुई देखने को मिल सकती है जो कि सामान्य बात है।
इससे स्किन पर इरीटेशन भी आम बात है। ये कुछ घंटों में खत्म हो जाएगी। दर्द होने पर या सूजन होने पर बर्फ के क्यूब्स का इस्तेमाल करें।
2. आपकी स्किन का रंग बदला हुआ लगेगा
लेजर हेयर रिमूवल के बाद आपको अपनी स्किन के रंग में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। ये या तो पहले से ज्यादा साफ और निखरा हुआ मिलेगा या पहले के मुकाबले ज्यादा डल और डार्क। हालांकि ये परमानेंट न होने के कारण जल्दी खत्म हो जाएगा।
सीरियस साइड-इफेक्ट्स
1. स्किन पर दाग पड़ना
कई लोगों की स्किन काफी नाजुक और पतली होती है इस कारण उनकी स्किन पर लेजर हेयर रिमूवल के कारण जगह जगह धब्बे और दाग दिखने लग जाते हैं और इसका इलाज सिर्फ डॉक्टर ही कर सकता है।
2. स्किन का उखड़ना
आपकी स्किन के बाल आपकी स्किन को नरिश करने के साथ साथ काफी हार्मफुल इफेक्ट्स से बचाकर भी रखते हैं, हालांकि अब ये हट चुके हैं तो इससे धूप में आपकी स्किन ज्यादा प्रभावित हो सकती है और उखड़ना भी शुरू हो सकती है।
3. ट्रीटमेंट की स्किन पर ज्यादा बाल आना
लेजर रिमूवल करवाने के बाद लोगो को उम्मीद होती है कि ये बाल उन्हें दोबारा परेशान नहीं करेंगे लेकिन कई बार किन्हीं छोटी गलतियों के कारण ये प्रभाव उल्टा पड़ सकता है और आपकी स्किन पर ज्यादा बाल देखने को मिल सकते हैं।
ऐसा होने पर डॉक्टर को संपर्क करें।