Advertisment

Lip Care Tips : होंठों का खयाल रखने के लिए 5 टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

होंठों का खयाल रखने की टिप्स


1. अपने होठों पर जीभ या उंगली ना फेरें

Advertisment

होंठों के पास अपना ख्याल रखने के लिए कुछ भी नहीं होता है। इसलिए अपने होंठों पर जीभ न फेरें क्योंकि इससे वे और चिपचिपे और सुख जाते हैं।

होंठों पर जीभ फेरना एक पल के लिए अच्छा लगे और हाइड्रेटेड महसूस करें, पर हमारे सलाइवा के सूखते ही हमारे होंठ भी सूख जाते हैं और होंठो पर एक गंदी और मोती परत चढ़ जाती है।
Advertisment

2. ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं


चाहें गर्मी हो या सर्दी, दिन में 8 -9 गिलास पानी तो जरूर ही पीएं। इससे आपका शरीर तो हाइड्रेटेड रहता ही है और साथ ही में आपके होंठ भी हाइड्रेटेड  रहते हैं और सूखते नहीं हैं।
Advertisment

3. ज्यादा देर तक मेकअप न लगाएं


होंठो को भी सांस लेने के लिए आपकी स्किन का इस्तेमाल करना होता है इसलिए अगर आप अपने होंठो पर लिपस्टिक या लिप लॉस लगाते हैं तो उसे कुछ समय बाद याद से छूटा जरूर दें।
Advertisment


सोने से पहले हमेशा होंठों का मेकअप हटाएं और इसके लिए आप एक कॉटन बॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Advertisment

घर से बाहर जाने पर ही लिपस्टिक लगाएं।

4. लिप्स की भी एक्सरसाइज करें

Advertisment

जिस तरह शरीर को फ्लैक्सिबल और फिट रखने के लिए आप एक्सरसाइज का इस्तेमाल करती हैं, बिल्कुल उसी तरह लिप्स को भी फिट और नरिश करने के लिए मसाज देती रहें।

होंठों को मूव करें जिससे लिप्स में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा और नर्टिएंट्स भी सही से मिलेंगे।

5. अपने साथ हमेशा लिप बाम रखें


आपके होंठ अपने आप जल्दी जल्दी सूखते रहते ही हैं इसलिए कहीं भी जाते वक्त अपने होंठों को नरिशमेंट और हाइड्रेशन देने के लिए एक लिप बाम साथ में रखें।

तो ये थीं 5 लिप केयर टिप्स।
Advertisment