New Update
/hindi/media/post_banners/gZ04449Lc6tNk58hGiOY.jpg)
बहुत एन्जॉय किया हेडन ने अपना बेबी शॉवर
आज सुबह अपने पिक्चर्स शेयर करते हुए हेडन ने अपने फंस को बेस्ट सरप्राइज दिया। अपने तीसरे प्रेगनेंसी को एन्जॉय करते हुए उन्होंने अपने दोस्तों के साथ ट्विनिंग करते हुए वाइट ड्रेस पहनी थी। फिल्म ऐसा में काम कर चुकी इस अभिनेत्री ने अपने लुक को कम्पलीट ककरने के लिए एक फ्लोरल टियारा भी पहना था। एक पिक्चर में वाइन गिलास होल्ड किए हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है की इस पिक्चर के लिए सिर्फ उन्होंने इसे होल्ड किया है और असल में वाइन का कोई कंसम्पशन नहीं हुआ है।
बेबी गर्ल एक्सपेक्ट कर रही है लिसा हेडन
लिसा हेडन जो एक बेबी गर्ल को एक्सपेक्ट कर रही हैं ने अपने इंस्टग्राम पोस्ट के ज़रिए अपनी 5 सहेलियों बेबी शॉवर के लिए शुक्रियादा किया है। पार्टी के देकर की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे अपने कैप्शन में लिखा है की की बिलकुल "अबव एंड बियॉन्ड" था। उन्होंने लिखा है है की सच्ची दोस्ती के कारण ही ये बेबी शॉवर का सपना सच हुआ है। अपनी होने वाली बेटी के लिए उन्होंने लिखा की उसे अभी से ही इतना प्यार मिल रहा है।
इंस्टाग्राम के वीडियो के थ्रू अनाउंस की थी प्रेगनेंसी
लिसा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी थर्ड प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी। इस वीडियो में उनके बेटे जैक ने भी अपना अपीयरेंस दिया था। गौरतलब है की साल 2016 में लिसा हेडन ने बिजनेसमैन डिनो लालवानी से शादी की थी। साल 2017 में उन्होंने अपने पहले बच्चे बेटे जैक और पिछले साल जनवरी में उन्होंने बेटे लियो को वेलकम किया था। अब जल्द ही वो दोनों इसी महीने में अपने तीसरे बच्चे, एक बेबी गर्ल को वेलकम करने वाले हैं।