New Update
लिव इन रिलेशनशिप टिप्स
1. एक दूसरे को फाइनेंशियली सपोर्ट करें
आज के समय में दोनों ही पार्टनर ज्यादातर पैसा कमाते ही हैं और जॉब करते ही हैं। ऐसे में कोशिश करें कि दोनों ही पार्टनर एक दूसरे को फाइनेंशियली सपोर्ट ज़रूर करें।
इसके लिए आप अपने पार्टनर को जरूरी और काम के गिफ्ट्स दें जिससे उन्हें वही चीज खरीदने के लिए पैसा न खर्च करना पड़े और यही प्रक्रिया दोनों एक दूसरे के लिए इस्तेमाल करें।
2. घर के कामों में बराबरी करें
घर का काम सिर्फ किसी एक के हिस्से बिल्कुल नहीं होना चाहिए। अगर जॉब दोनों करते हैं और फाइनेंशियली एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं तो घर के कामों में भी बराबर हाथ बटाएं।
इससे आपके पार्टनर को समझने में आपको काफी मदद मिल जाएगी और आप एक दूसरे के क्लोज आ पाएंगे।
3. बाउंड्रीज सेट करें
कई बार रिश्तों में ज्यादा क्लिंगी और चेपू होने से भी रिश्ते टूट सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि रिलेशनशिप में आते ही कुछ बाउंड्रीज सेट कर दें जैसे फोन न चेक करना, अपने मन से चीज़ों को न सोच लेना इत्यादि।
इसके कारण आप रिश्तों में होने वाली गलतफहमियों से बच सकते हैं और खुशी खुशी रह सकते हैं।
4. लिविंग रिलेशनशिप में रहने का कारण जानें
ऐसा अक्सर होता है जब रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों को ज्यादातर ये पता ही नहीं होता कि वे इस रिलेशनशिप में क्यों रह रहे हैं। जिस कारण रिलेशनशिप के टूटने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
इसलिए अपने पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में आने के लिए इस बात का ध्यान दें कि आप और पार्टनर दोनों ही रिलेशनशिप को लेकर सीरियस हैं और रिलेशनशिप को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
5. अंडरस्टैंडिंग बनें
रिश्तों में अंडरस्टैंडिंग होना जरूरी है ताकि कभी अचानक किसी समस्या को आसानी से सुलझाया जा सके।
तो ये थी लिव इन रिलेशनशिप को आसान बनाने की टिप्स ।